विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2013

सलमान और मेरे बीच निजी अहं या दुश्मनी नहीं : शाहरुख

सलमान और मेरे बीच निजी अहं या दुश्मनी नहीं : शाहरुख
शाहरुख खान का फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को अपने 48वें जन्मदिन के अवसर पर कहा कि अभिनेता सलमान खान और उनके बीच किसी तरह का निजी बैर या अहं नहीं है।

शाहरुख से यह पूछे जाने पर कि क्या सिनेप्रेमी उन्हें और सलमानक को किसी फिल्म में साथ देख पाएंगे, शाहरुख ने कहा, "यह सवाल आप निर्माता-निर्देशकों से पूछिए कि वे हमदोनों को साथ लेना चाहते हैं या नहीं। यदि हमें ऐसा कोई मौका मिलता है, तो क्यों नहीं। सलमान और मेरे बीच कोई निजी बैर या अहं का मुद्दा नहीं है। बात बस इतनी है कि हमारे रास्ते अलग अलग हैं। हम काफी सालों से एक दूसरे को जानते हैं, मैं उनके परिवार को अच्छी तरह जानता हूं। देखते हैं आगे क्या होता है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सलमान खान, Shah Rukh Khan, Salman Khan