...तो क्या फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उड़ जाएगा 'पंजाब' का नाम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

...तो क्या फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उड़ जाएगा 'पंजाब' का नाम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

मुंबई:

अभिषेक चौबे की विवादित फिल्म 'उड़ता पंजाब' से फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) ने 'पंजाब' शब्द हटाने की सलाह दी है। कुछ दिन पहले ट्रिब्यूनल ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना वापस रेवीसिंग कमिटी के पास भेज था और अब खबर है की फिल्म से पंजाब शब्द हटाने की सलाह निर्मातों को दी गई है।

फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया जा चुका है...
यही नहीं फिल्म से पंजाब में ड्रग्स रैकेट के रेफरेंस को फिल्म से हटाने की मांग की जा रही है। मुश्किल यह है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया जा चुका है जिसका नाम भी 'उड़ता पंजाब' है और सारी की सारी फिल्म पंजाब में रची बसी है और ऐसे में निर्माताओं के लिए फिल्म से पंजाब शब्द हटाना लगभग नामुमकिन हो सकता है।

नहीं पढ़ना चाहिए कलेक्शन पर कोई असर
एफसीएटी के मुताबिक़ फिल्म में कुछ ऐसे हिस्से हैं, जिसे पंजाब की इमेज पर गलत असर हो सकता है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी का कहना है कि एफसीएटी का यह फैसला अजीब है, हालांकि पंजाब शब्द हटाने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पढ़ना चाहिए। ऑडियंस पहले ही फिल्म से जुड़ चुकी है और अगर फिल्म का नाम उड़ता भी रख देते हैं तब भी फिल्म पर असर नहीं पड़ेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com