विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

फिल्म 'शानदार' का ट्रेलर जारी, शाहिद-आलिया के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

फिल्म 'शानदार' का ट्रेलर जारी, शाहिद-आलिया के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
फिल्म 'शानदार' का ट्रेलर जारी करने पहुंचे शाहिद कपूर और अलिया भट्ट
मुंबई: मुंबई में जब फिल्म 'शानदार' का ट्रेलर जारी करने फिल्म की टीम इकट्ठा हुई, तब इनके बीच बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली। माहौल हंसी मजाक से भरा था और हर कोई फिल्म के हीरो शाहिद कपूर के सपोर्ट में खड़ा था।

जाहिर है कि शादी के बाद जब शाहिद कपूर मीडिया के सामने आएंगे तो उनसे शादी के सवाल पूछे ही जाएंगे। ऐसा ही यहां भी हुआ, मगर उनसे ज्यादा जवाब कभी उनकी हीरोइन आलिया भट्ट दे रही थीं तो कभी उनके निर्माता करण जौहर।

जब मीडिया ने शाहिद से उनकी शादी के बारे में एक सवाल पूछा तब आलिया झट से कूद पड़ीं और कहा कि शाहिद की शानदार शादी हो चुकी है। उसके बाद जब शाहिद से सवाल पूछा गया कि शादी में सबसे अच्छा तोहफा क्या मिला तब भी जवाब देने आलिया ही मैदान में उतरीं और कहा कि शाहिद की शादी में उन्हें तोहफा मिला 'शानदार'।

आलिया का ये जवाब सुनते ही करण जौहर ने भी मजाक-मजाक में जवाब दे दिया और कहा कि हमने शाहिद की शादी में आलिया को पैक करके भेजा था तोहफे के तौर पर। जाहिर है ये केमिस्ट्री जो फिल्म 'शानदार' के प्रचार के समय नजर आ रही है, कुछ ऐसी ही केमिस्ट्री को फिल्म में भी देखे जाने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, शानदार, ट्रेलर जारी, शाहिद कपूर, अलिया भट्ट, Film, Amazing, Trailer Released, Shahid Kapoor, Alia Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com