विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2014

सोनाक्षी पर फिल्माया गया 'तेवर' का गाना हुआ रिलीज

मुबई:

मुम्बई एक सिनेमा हॉल में फिल्म 'तेवर' का नया गाना रिलीज किया गया। गाने के बोल हैं 'राधा नाचेगी' जिसका संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। गाने के बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने और इसके कोरियोग्राफर हैं रेमो डिसूज़ा।

फ़िल्म की कहानी आगरा और मथुरा की पृष्ठभूमि पर एक प्रेम कहानी है, जिसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं, चूंकि 'तेवर' की कहानी मथुरा तक पहुंची है, जो कृष्ण और राधा के लिए जाना जाता है इसलिए फिल्म में राधा नाचेगी बोल के गाने को खातौर से पिरोया गया है।

ये राधा आज के दौर की है इसलिए आजके बोल हैं और सोनाक्षी का जोरदार डांस है। इस मौके पर सोनाक्षी ने कहा की मुझे बचपन से नृत्य का शौक है। मैंने स्कूल में डांस प्रतिस्पर्धा में खूब हिस्सा लिया, लेकिन कभी पुरस्कार नहीं जीत पाई इसलिए वो गुस्सा इस गाने में निकाला है। मैं जमकर नाची हूं। ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है।

चूंकि इस गाने में अर्जुन कपूर की कोई भूमिका नहीं है इसलिए फिल्म और गाने से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी, मगर अर्जुन गायब थे।

फिल्म 'तेवर' को प्रोड्यूस किया है, अर्जुन के पिता बोनी कपूर और चाचा संजय कपूर ने। फिल्म के निर्देशक हैं, अमित शर्मा। फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होगी, जिसके लिए फिल्म टीम जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, तेवर, तेवर का गाना, Sonakshi Sinha, Tevar, Arjun Kapoor, Tevar Song, Tevar's New Song Release
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com