प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई:
पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड सितारे भी इस आतंकी हमले से हिल गए हैं। इस घटना से बॉलीवुड सितारे भी सकते में हैं।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके इसकी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों को संवेदना जाहिर की है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'गुरदासपुर हमले के बारे में सुनकर हिल गई हूं। पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
मैं प्रार्थना करती हूं। ये रुकना चाहिए।' इधर गुल पनाग ने ट्वीट किया, 'मुझे उम्मीद है कि गुरदासपुर हमले के आतंकियों को हमारी सिक्योरिटी फोर्स जल्द से जल्द काबू में कर लेगी। साथ ही आशा है कि अब और जनहानि नहीं होगी।'
पंजाब में हुए आतंकी हमले में गुरदासपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह शहीद हो गए। रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ईश्वर बलजीत सिंह की आत्मा को शांति दें...!' बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद किरण खेर ने ट्वीट किया, 'गुरदासपुर में हुए हमले से हैरान और दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके इसकी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों को संवेदना जाहिर की है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'गुरदासपुर हमले के बारे में सुनकर हिल गई हूं। पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
मैं प्रार्थना करती हूं। ये रुकना चाहिए।' इधर गुल पनाग ने ट्वीट किया, 'मुझे उम्मीद है कि गुरदासपुर हमले के आतंकियों को हमारी सिक्योरिटी फोर्स जल्द से जल्द काबू में कर लेगी। साथ ही आशा है कि अब और जनहानि नहीं होगी।'
पंजाब में हुए आतंकी हमले में गुरदासपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह शहीद हो गए। रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ईश्वर बलजीत सिंह की आत्मा को शांति दें...!' बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद किरण खेर ने ट्वीट किया, 'गुरदासपुर में हुए हमले से हैरान और दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'
Shocked to hear about the #GurdaspurAttack .My heart goes out to the families of the victims. A Prayer. This has to stop!
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 27, 2015
#GurdaspurAttack Let's hope our security forces are able to get all the terrorists quickly and without any more own casualties.
— Gul Panag (@GulPanag) July 27, 2015
Rip Baljit Singhji! #salute #indianmartyr #GurdaspurTerrorAttack https://t.co/wW3LlfLvxb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 27, 2015
Shocked and saddened by the attacks in Gurdaspur, my deepest condolences to the families of those slain
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) July 27, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आतंकी हमला, बॉलीवुड, ट्विटर, किरण खेर, रवीना टंडन, गुल पनाग, प्रियंका चोपड़ा, Terrorists Attack, Bollywood, गुरदासपुर आतंकी हमला, Twitter, Kiron Kher, Raveena Tandon, Gul Panag, Priyanka Chopra