विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

जब मुंबई डूब रही थी तो कुछ यह कर रही थी ‘Fukrey Returns’ की टीम

मुंबई बारिश से बेहाल थी लेकिन फुकरे रिटर्न्स की टीम फिल्म से जुड़ा एक स्पेशल काम करने में लगी थी

जब मुंबई डूब रही थी तो कुछ यह कर रही थी ‘Fukrey Returns’ की टीम
प्रमोशनल शूटिंग के दौरान फुकरे रिटर्न्स की टीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मृगदीप लांबा हैं फिल्म के डायरेक्टर
8 दिसंबर को हो रही है रिलीज
भोली पंजाबन इस बार भी है
नई दिल्ली: 'फुकरे रिटर्न्स' दिसंबर में रिलीज होने वाली है, और फिल्म से जुड़ी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं. मंगलवार को जब पूरा मुंबई पानी-पानी हो रहा था, उस दिन भी 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम ने आराम का नाम नहीं लिया और अपने प्रमोशनल सॉन्ग को शूट करने में व्यस्त थी. फिल्माल्या स्टूडियो में एक्टर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनजोत सिंह एक साथ थे और उन्होंने इस सॉन्ग को शूट किया. शूटिंग के दौरान उन्हें खूब मस्ती की. दिलचस्प यह कि इन पर बारिश का कोई असर नहीं हुआ, और उनका पूरा फोकस शूटिंग पर ही रहा. 

यह भी पढ़ेंः कपिल शर्मा को छोड़ फिर 'पिंकी बुआ' ने मिलाया कृष्णा अभिषेक से हाथ, कहा- मुझे गर्व है

'फुकरे रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज होते ही 24 घंटे में एक करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर गया था. 'फुकरे '2013 की स्लीपर हिट रही थी, और इस बार भी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट लौट रही है.



इस बार भी डायरेक्शन का जिम्मा मृगदीप सिंह लांबा पर है. फिल्म की कहानी में पुराना कनेक्शन पॉइंट नजर आएगा. ट्रेलर से इशारा मिल गया है कि यह धमाल कॉमेडी रहने वाली है, और भोली पंजाबन का किरदार इस बार भी जोरदार तड़का लगाने वाला है. फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: