
शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम और बेटी सुहाना के साथ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना पर बोले शाहरुख खान.
दुनिया में सम्मान की सबसे ज्यादा हकदार हैं- शाहरुख.
पेशेवर हों या गृहणी हर महिला के साथ इज्जत से पेश आना चाहिए - शाहरुख.
इस बारे में अपनी राय देते हुए शाहरख ने कहा ‘‘अन्य सेलिब्रेटी कलाकारों ने इस पर जो कुछ भी कहा है, मेरी भावना भी बिल्कुल वैसी ही है. मेरा मानना है कि यह बिल्कुल गलत है. हम सभी मां-बाप को अपने बेटों को ऐसी तरबीयत, ऐसी परवरिश देनी चाहिए कि वे छोटी उम्र से ही महिलाओं की इज्जत करना सीखें.’ 51 साल के अभिनेता मुंबई में बीती रात डिजाइनर अर्चना कोचर के विशेष फैशन शो पर बोल रहे थे. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर शाहरुख ने कहा कि महिलाओं के साथ बेहद इज्जत से पेश आना चाहिए, चाहे वह पेशेवर हों या आम गृहणी.
उन्होंने कहा ‘महिलाएं मेरे दिल के बेहद करीब हैं, मेरी बेटी, मेरी मां, तमाम लड़कियां मेरे दिल के करीब हैं. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम यह स्वीकार करें और यह सुनिश्चित करें कि वे इस धरती पर सबसे अधिक सम्मानित शख्स हैं.’ अभिनेता ने ज़ोर देते हुए कहा ‘अगर वे नहीं होंगी तो हम यहां नहीं होंगे. कामकाजी महिलाएं, गृहणियां, वो तमाम महिलाएं जो इस दुनिया में हैं उनकी इज्जत करनी चाहिए.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, नए साल का जश्न, महिलाओं की सुरक्षा, महिला सुरक्षा, बेंगलुरू में महिलाओं से छेड़खानी, Shahrukh Khan, New Year Attack, Bengaluru Mass Molestation, Women Security