विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन बटोर रही है 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन बटोर रही है 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
नई दिल्ली: कंगना रानाउत स्टारर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म को महाराष्ट्र से लेकर उत्तर भारत बेल्ट खासकर पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार के सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में ज़बरदस्त ओपनिंग मिली है। कसी हुई स्क्रिप्ट, अच्छे डायलॉग, हिट गाने, पैने निर्देशन और कंगना की ज़बरदस्त एक्टिंग ने फिल्म को ऑडियंस के दिलों में उतार दिया है।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने देसी बाज़ार में करीब 8.85 करोड़ की कमाई की। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 13-14 करोड़ का बिज़नेस किया। रविवार का बिज़नेस मिला के तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने करीब 3 दिन में 38 करोड़ से ऊपर का ओपनिंग वीकएंड कलेक्शन लिया।

गर्मियों की छुट्टियों की वजह से फिल्म को फायदा हो रहा है। ओपनिंग वीकएंड के ट्रेंड के मद्देनज़र ट्रेंड ऐनेलिस्ट फिल्म को अभी से सुपरहिट करार दे रहे हैं और आने वाले दिन फिल्म के लिए निर्णायक रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानाउत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, Kangana Ranaut, Tanu Weds Manu Returns