यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'तनु वेड्स मनु' : जज्बात से भरा रोमांस

खास बातें

  • शराब-सिगरेट पीने वाली तनु बेहद रोमांटिक है। चुटकियों में ब्वॉयफ्रेंड बदलती है। मगर शादी के नाम से चिढ़ती है।
Mumbai:

लंदन से आया डॉक्टर मनु मां-बाप की इच्छा की खातिर शादी के लिए लड़की ढूंढने निकलता है। पहली ही नज़र में वह शराब के नशे में धुत्त तनु यानी कंगना रानाउत को दिल दे बैठता है। शादी के लिए 'हां' कर देता है लेकिन अगले ही दिन लड़की न कह देती है। शराब-सिगरेट पीने वाली तनु बेहद रोमांटिक है। चुटकियों में ब्वॉयफ्रेंड बदलती है। मगर शादी के नाम से चिढ़ती है। वहीं सालों अकेला रहा मनु सीधा-साधा, शर्मीला और एकदम अनरोमांटिक है। दिल टूटे या गोली चल जाए। मनु को गुस्सा नहीं आता। शादी के माहौल में खट्टी-मीठी नोकझोंक के बीच तनु मनु को समझना शुरू करती है। अच्छे म्यूज़िक और गीतों के साथ शादी का जोश और जुनून उत्तर भारतीय शहरों में आगे बढ़ता है। डायलॉग्स भी अच्छे हैं। तनु और मनु के बीच कई भावनात्मक सीन्स आपके दिल को छू लेंगे। स्पेस की कमी ज़रूर है क्योंकि कहानी छोटी है। इसीलिए कुछ सीन्स गर्दन इधर-उधर घुमाने का मौका दे देंगे। जहां बोल्ड और बागी लड़की का किरदार कंगना ने खूब निभाया। वहीं माधवन ने बहुत सधी हुई एक्टिंग की है। टूटा दिल लिए इस शांत स्वभाव के प्रेमी से आपको सहानुभूति हो जाएगी। दीपक दोबरियाल और जिमी शेरगिल की भी अच्छी परफॉरमेंस है। साड्डी गली.... गाना इस फिल्म की जान है। पता नहीं इसे पूरी फिल्म में जगह-जगह इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। डायरेक्टर आनंद राय की 'तनु वेड्स मनु' देखी जा सकती है। बस एक बात ध्यान रखिए कि पूरी फिल्म कॉमेडी नहीं है। ये जज्बात से भरे रोमांस का सफ़र भी है। 'तनु वेड्स मनु' के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com