
बच्चों के साथ करीना कपूर और करिश्मा कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मां के सेट पर पहुंचे तैमूर, ड्रासिंग रूम में खिचवाई फोटो
करीना-करिश्मा और इनके बच्चों के अलावा बबीता भी रहीं मौजूद
सिंतबर से 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करेंगी करीना
ये भी पढ़ें: 'विदेशी भूत' के आगे कमाई नहीं कर पा रही 'बरेली की बर्फी'
आमतौर पर सेलेब्स अपने बच्चों को सेट पर लेकर नहीं आते, लेकिन लगता है तैमूर अपनी मां के बिना रहने को तैयार नहीं थे, तभी तो मां से मिलने वे सेट पर ही आ पहुंचे. करीना-करिश्मा और जोड़ी के बच्चों के अलावा उनकी मां बबीता कपूर को भी मेहबूब स्टूडियो के बाहर देखा गया. सभी फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते दिखे.

करिश्मा कपूर बेटे कियान और बेटी समायरा के साथ, बबीता और करीना कपूर.

करिश्मा कपूर बेटे कियान, बेटी समायरा और बहन करीना कपूर के साथ.
इस ब्रांड फोटोशूट के दौरान करीना-करिश्मा को स्टाइलिश अवतार में देखा गया. करीना ने ऑफशोल्डर पिंक आउटफिट पहना जबकि करिश्मा को वायलेट गाउन में देखा गया. दोनों एक्ट्रेस की ड्रेस काफी हद तक एक-जैसी लगी.
हाल ही में करीना अपनी ननंद और एक्ट्रेस सोहा अली खान के बेबी शॉवर में शामिल हुई थी. यहां करीना और करिश्मा को मैचिंग आउटफिट्स में देखा गया था.
बताते चलें कि, करीना सितंबर की शुरुआत से फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. करीना की प्रेग्नेंसी के बाद यह पहली फिल्म होगी.
VIDEO: सेरोगेसी पर करीना कपूर की राय...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं