विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

'भाईजान' के साथ 'एक्सपेंडेबल्स' करना चाहते हैं स्टैलोन

'भाईजान' के साथ 'एक्सपेंडेबल्स' करना चाहते हैं स्टैलोन
मुंबई: 'दबंग' सलमान खान के दीवानों की भारत और दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलोन भी इस बॉलीवुड सुपरस्टार के प्रशंसक हैं। उन्होंने सलमान के साथ एक्शन फिल्म में साथ काम करने की पेशकश भी की है।

आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने 1.2 करोड़ प्रशंसकों से स्टैलोन को फॉलो करने का आग्रह किया। सलमान ने कहा कि स्टैलोन 'उनके हीरो (सलमान) के हीरो' हैं।

उधर, स्टैलोन ने भी सलमान के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'प्रतिभावान भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को उनके प्रशंसा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए।' यही नहीं उन्होंने तो सलमान के साथ एक्सपेंडेबल्स जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
  स्टैलोन पूर्व में बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2009 में निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म 'कम्बख्त इश्क' में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई थी।

सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था, 'अगर किसी को फॉलो करना है? बाहर का.. इनको फॉलो करो दसिल्स्टैलोन। आपके हीरो का हीरो सिल्वेस्टर स्टैलोन।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दबंग, सलमान खान, सिल्वेस्टर स्टैलोन, बॉलीवुड, एक्सपेंडेबल्स, Salman Khan, Expendables, Sylvester Stallone