
मुंबई:
'दबंग' सलमान खान के दीवानों की भारत और दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलोन भी इस बॉलीवुड सुपरस्टार के प्रशंसक हैं। उन्होंने सलमान के साथ एक्शन फिल्म में साथ काम करने की पेशकश भी की है।
आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने 1.2 करोड़ प्रशंसकों से स्टैलोन को फॉलो करने का आग्रह किया। सलमान ने कहा कि स्टैलोन 'उनके हीरो (सलमान) के हीरो' हैं।
उधर, स्टैलोन ने भी सलमान के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'प्रतिभावान भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को उनके प्रशंसा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए।' यही नहीं उन्होंने तो सलमान के साथ एक्सपेंडेबल्स जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था, 'अगर किसी को फॉलो करना है? बाहर का.. इनको फॉलो करो दसिल्स्टैलोन। आपके हीरो का हीरो सिल्वेस्टर स्टैलोन।'
आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने 1.2 करोड़ प्रशंसकों से स्टैलोन को फॉलो करने का आग्रह किया। सलमान ने कहा कि स्टैलोन 'उनके हीरो (सलमान) के हीरो' हैं।
उधर, स्टैलोन ने भी सलमान के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'प्रतिभावान भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को उनके प्रशंसा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए।' यही नहीं उन्होंने तो सलमान के साथ एक्सपेंडेबल्स जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
Would like to thank the super talented Indian superstar SALMAN KHAN the Compliment he Tweeted! We should do an ACTION FILM together!
— Sylvester Stallone (@TheSlyStallone) May 22, 2015
Salman, I am very impressed with your many devoted fans. To make a great Action film Sucessful takes MANY great fans who support you, Sly
— Sylvester Stallone (@TheSlyStallone) May 22, 2015
Mabye the New EXPENDABLES
— Sylvester Stallone (@TheSlyStallone) May 22, 2015
स्टैलोन पूर्व में बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2009 में निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म 'कम्बख्त इश्क' में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई थी।सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था, 'अगर किसी को फॉलो करना है? बाहर का.. इनको फॉलो करो दसिल्स्टैलोन। आपके हीरो का हीरो सिल्वेस्टर स्टैलोन।'
Agar kisi ko follow karna hai? Bahar ka... inko follow karo @TheSlyStallone Aapke Hero ka hero Sylvester Stallone
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 21, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दबंग, सलमान खान, सिल्वेस्टर स्टैलोन, बॉलीवुड, एक्सपेंडेबल्स, Salman Khan, Expendables, Sylvester Stallone