सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)
मुंबई:
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बीच ब्रेकअप की खबरें आम हो रही थीं। मीडिया में सुर्खियां बन रही थीं और कहा जा रहा था कि सुशांत और अंकिता का रिश्ता टूट चूका है। ऐसे में दोनों ने साफ किया कि वो अब भी प्रेम के बंधन में हैं और ब्रेकअप की सारी खबरें गलत हैं।
शायद यही वजह है कि अंकिता को ट्वीट के जरिए सभी को यह बताना पर रहा है कि उनके और सुशांत के बीच सबकुछ ठीक है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'हमारी चाहतों का मिट न सकेगा फसाना।' गौरतलब है कि ये लाइन अक्षय कुमार और आएशा जुल्का पर फिल्माए गए मशहूर गाने की है।Hamari chahato ka mitt naa sakega fassana
— Ankita lokhande (@anky1912) April 5, 2016
इससे पहले भी 24 मार्च को अंकिता ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि 'तुम अपने आपको अकेला मत समझो। मैं हमेशा तुम्हारे दिल में हूं और तुम्हारी ज़िन्दगी में हूं।' उम्मीद है कि विदेश में शूटिंग कर रहे सुशांत सिंह राजपूत अपनी गर्लफ्रेंड के इन ट्वीट्स को देख रहे होंगे।Don't feel alone I m always there in ur heart ,in ur life @itsSSR
— Ankita lokhande (@anky1912) March 24, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, गर्लफ्रेंड, ट्वीट, Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Girlfriends, Tweet