विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

रजत कपूर ने ट्विटर पर उड़ाया मज़ाक तो सुशांत सिंह राजपूत ने दिया ऐसा जवाब

रजत कपूर ने ट्विटर पर उड़ाया मज़ाक तो सुशांत सिंह राजपूत ने दिया ऐसा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
मुंबई: हाल में रिलीज हुई फिल्म 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से वाहवाही बटोर रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मानना है कि उनके प्रशंसकों की सूची बहुत लंबी नहीं है. सुशांत ने अभिनेता रजत कपूर के साथ ट्विटर चैट के दौरान अपने प्रशंसकों के बारे में अपने विचार साझा किए.

रजत कपूर ने 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "धोनी उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता से काफी बेहतर दिखते हैं."
 
इसके बाद सुशांत ने कहा, "सर, मैंने अपने लुक्स की भरपाई के लिए तकनीक और ऐक्टिंग पर अधिक ध्यान दिया. यदि आपकी इसमें रुचि है तो फिल्म देखें."
 
इस पर रजत ने कहा, "मुझे लगता है कि आपने फिल्म में शानदार अभिनय किया है और आपके कई प्रशंसक हैं. शुभकामनाएं सुशांत."
 
जवाब में सुशांत ने लिखा, "मेरे ज्यादा प्रशंसक नहीं हैं. उन्हें केवल अच्छी फिल्में पसंद हैं. वैसे, 'कपूर एंड सन्स' में आपका काम भी बहुत अच्छा था."
 

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, भूमिका चावला और अनुपम खेर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए सुशांत सिंह राजपूत की प्रशंसा की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशांत सिंह राजपूत, एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी, रजत कपूर, Sushant Singh Rajput, MS Dhoni The Untold Story, Rajat Kapoor