सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार फिर अपने नाम के साथ अपना सरनेम 'राजपूत' लगा लिया है
नई दिल्ली:
शुक्रवार को जयपुर के जयगढ़ जिले में चल रही फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट की घटना से पूरे बॉलीवुड में गुस्सा देखा जा रहा था. लेकिन जहां शनिवार को बॉलीवुड ने इस पर गुस्सा जताया, वहीं सोमवार को इस घटना में कई समझौते हुते दिखे. जहां एक तरफ, खुद संजय लीला भंसाली ने करणी सेना को आश्वासन देकर उनसे समझौता कर लिया तो वहीं इस घटना के विरोध में अपने नाम के पीछे से 'राजपूत' सरनेम हटाने वाले एक्टर सुशांत ने एक बार फिर अपना सरनेम वापिस लगा लिया. इस घटना के विरोध में सुशांत ने शनिवार को ट्विटर से अपने नाम के पीछे से 'राजपूत' सरनेम हटा कर अपना नाम सिर्फ 'संशांत' कर लिया था.
पिछले साल की सुपरहिट फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी' में धोनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत को उनके द्वारा यह कदम उठाए जाने पर काफी तारीफ मिली. उनके कई फैन्स ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की. लेकिन एक बार सरनेम हटा कर फिर से सरनेम रखने पर सुशांत को ट्विटर पर काफी ट्रोल भी किया गया. कई लोगों ने सुशांत की इस हरकत पर अपना गुस्सा जताया और कहा कि अगर वह अपने फैसले पर टिक नहीं सके. लेकिन सुशांत ने ऐसे कई ट्रोलर्स को आड़े हाथ भी लिया.
एक यूजर नितिश मस्की ने लिखा, ' आप अपना सरनेम भी क्यों नहीं बदल लेते. और अगर आप कोई धर्म नहीं मानते तो आप अपना हिंदू नाम 'सुशांत' क्यों रखा है. उसे भी बदल दें.' इस पर सुशांत ने लिखा, ' मूर्ख, मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. मैं शायद तुमसे 10 गुना ज्यादा राजपूत हूं अगर हिम्मत दिखाने की बात आए तो. मैं इस कायरतापूर्ण कार्य के विरोध में हूं.'
वहीं एक यूजन ने लिखा, ' सुशांत, तुम संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम पाने के लिए अपने माता-पिता को भी बदल सकते तो.' इस पर सुशांत ने लिखा, ' बेटा तेरी उम्र से ज्यादा मेरे पास फिल्में हैं. उसकी टेंशन मत ले तू. चल अब सो जा.'
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर हुए हमले के बाद सुशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ' हम तब तक भुगतते रहेंगे जब तक हम अपने उपनामों के पीछे पड़े रहेंगे. यदि आप में इतनी ही क्षमता है, तो अपनी पहचान के लिए अपना पहला नाम चुनें.' इसके बाद सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना पूरा नाम 'सुशांत सिंह राजपूत' से बदलकर 'सुशांत' कर लिया था. दो दिन बाद सुशांत ने एक ट्वीट कर के यह साफ भी किया कि उन्होंने सिर्फ एक दिन के लिए अपना सरनेम अपने ट्विटर हैंडल से हटाया था और साफ किया था कि यह उन्होंने यह जताने के लिए किया था कि 'ऐसे लोग पूरे राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
लेकिन जहां उन्हें ट्रोल करने वालों की एक लंबी फहरिस्त है, तो वहीं उनका साथ देने वाले और सुशांत के साथ खड़े होने वालों की भी कमी नहीं है.
पिछले साल की सुपरहिट फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ट स्टोरी' में धोनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत को उनके द्वारा यह कदम उठाए जाने पर काफी तारीफ मिली. उनके कई फैन्स ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की. लेकिन एक बार सरनेम हटा कर फिर से सरनेम रखने पर सुशांत को ट्विटर पर काफी ट्रोल भी किया गया. कई लोगों ने सुशांत की इस हरकत पर अपना गुस्सा जताया और कहा कि अगर वह अपने फैसले पर टिक नहीं सके. लेकिन सुशांत ने ऐसे कई ट्रोलर्स को आड़े हाथ भी लिया.
एक यूजर नितिश मस्की ने लिखा, ' आप अपना सरनेम भी क्यों नहीं बदल लेते. और अगर आप कोई धर्म नहीं मानते तो आप अपना हिंदू नाम 'सुशांत' क्यों रखा है. उसे भी बदल दें.' इस पर सुशांत ने लिखा, ' मूर्ख, मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. मैं शायद तुमसे 10 गुना ज्यादा राजपूत हूं अगर हिम्मत दिखाने की बात आए तो. मैं इस कायरतापूर्ण कार्य के विरोध में हूं.'
I've not changed my surname idiot. I'm probably 10 times more Rajput than u are if you're implying courage.I'm against the cowardly action. https://t.co/ZXdv183Bxr
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 29, 2017
वहीं एक यूजन ने लिखा, ' सुशांत, तुम संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम पाने के लिए अपने माता-पिता को भी बदल सकते तो.' इस पर सुशांत ने लिखा, ' बेटा तेरी उम्र से ज्यादा मेरे पास फिल्में हैं. उसकी टेंशन मत ले तू. चल अब सो जा.'
Beta Teri umar se zyada mere pass films hein. Uski tension mat le tu. Chal ab so ja. https://t.co/2EZB2U5cQP
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 29, 2017
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर हुए हमले के बाद सुशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ' हम तब तक भुगतते रहेंगे जब तक हम अपने उपनामों के पीछे पड़े रहेंगे. यदि आप में इतनी ही क्षमता है, तो अपनी पहचान के लिए अपना पहला नाम चुनें.' इसके बाद सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना पूरा नाम 'सुशांत सिंह राजपूत' से बदलकर 'सुशांत' कर लिया था. दो दिन बाद सुशांत ने एक ट्वीट कर के यह साफ भी किया कि उन्होंने सिर्फ एक दिन के लिए अपना सरनेम अपने ट्विटर हैंडल से हटाया था और साफ किया था कि यह उन्होंने यह जताने के लिए किया था कि 'ऐसे लोग पूरे राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
We would suffer till the time we're obsessed with our surnames.
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 27, 2017
If you're that courageous,give us your first name to acknowledge.#padmavati
We would suffer till the time we're obsessed with our surnames.
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 27, 2017
If you're that courageous,give us your first name to acknowledge.#padmavati
लेकिन जहां उन्हें ट्रोल करने वालों की एक लंबी फहरिस्त है, तो वहीं उनका साथ देने वाले और सुशांत के साथ खड़े होने वालों की भी कमी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput Twitter, Name Change, Sanjay Leela Bhansali Attack, Sushant Singh Rajput Padmavati, सुशांत सिंह राजपूत, पद्मावती, संजय लीला भंसाली, सुशांत सिंह राजपूत ट्विटर