विज्ञापन
This Article is From May 21, 2013

अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में दिखेंगे सुशांत राजपूत

अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में दिखेंगे सुशांत राजपूत
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी ही फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिसकी शूटिंग दिल्ली और कश्मीर में होगी।

अभिषेक कपूर ने बताया, "फिल्म की कहानी कश्मीर और दिल्ली शहर पर आधारित है, तो स्वाभाविक तौर पर हमें फिल्म का ज्यादातर हिस्सा कश्मीर में फिल्माना होगा।" कपूर ने बताया कि लेखक चार्ल्स डिकन्स के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' के फिल्म संस्करण की निर्माता एकता कपूर हैं। सुशांत फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे, और फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू होगी।

फिल्म के एक करीबी सूत्र ने कहा, "अब तक सिर्फ सुशांत का ही नाम तय हुआ है, फिल्म निर्माता फिल्म में मुख्य महिला किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री की तलाश में हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, काई पो चे, एकता कपूर, Abhishek Kapoor, Sushant Singh Rajput, Kai Po Che, Ekta Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com