विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

अनिल कपूर के साथ काम का अनुभव बहुमुल्य : सुरवीन चावला

अनिल कपूर के साथ काम का अनुभव बहुमुल्य : सुरवीन चावला
नई दिल्‍ली: अभिनेत्री सुरवीन चावला ने अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव बहुमुल्य है। वह जल्द ही टेलीविजन धारावाहिक '24 : सीजन 2' में अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।
 

अनिल के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सुरवीन ने कहा, "अनिल सर मेरे लिए बहुत खास हैं और किसी को भी उनके साथ काम का मौका मिलता है, तो उसे जरूर उनके साथ काम करना चाहिए। एक कलाकार के रूप में यह जीवन का अमूल्य अनुभव होगा।" सुरवीन (31) ने कहा कि अनिल कपूर एक शानदार इंसान हैं।
 

उन्होंने कहा, "उनसे बात करके आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप खुद से इतने बड़े व्यक्ति से बात कर रहे हैं। आपको ऐसा लगेगा कि दोस्त से बात कर रहे हैं। उम्र की असामनता नहीं दिखेगी। वह बहुत 'कूल' हैं, बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।" 'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री ने कहा मनोरंजन जगत का दो दशक से अधिक समय तक हिस्सा रह चुके अनिल कपूर में अब भी जुनून, आग और ऊर्जा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरवीन चावला, बॉलीवुड अभिनेत्री, अनिल कपूर, टीवी सीरीज 24: सीजन 2, Bollywood Actress, Surveen Chawla, Anil Kapoor, TV Series 24: Season 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com