विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

कुणाल कपूर की फिल्‍म 'फिर से...' की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

कुणाल कपूर की फिल्‍म 'फिर से...' की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
फिल्‍म फिर से के एक सीन में कुणाल कोहली और जेनिफर विंगेट
मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से..' की रिलीज को हरी झंडी दे दी। साहित्यिक चोरी के विवाद में फंसने के बाद फिल्म मुश्किलों में फंसती नजर आ रही थी। निर्देशक कुणाल कोहली इस फिल्म से अभिनय में कदम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज की तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

फिल्म निर्माता कुणाल ने सोमवार को ट्वीट किया, 'याचिका दायर करने के बाद फिल्म 'फिर से..' को सुप्रीम कोर्ट से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। माननीय न्यायाधीश ने समझौता करने के लिए कहा है। मैं सहमत हो गया हूं क्योंकि मैं अपनी ही बिरादरी के लोगों से लड़ाई करने में भरोसा नहीं रखता।'

उन्होंने कहा, 'माननीय न्यायाधीश का मानना है कि रचनात्मक लोगों को रचनात्मकता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समझौता कर लेना चाहिए। जल्द ही फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

लेखिका ज्योति कपूर का आरोप है कि फिल्म उनके द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है, जिस पर उन्होंने कोहली के साथ चर्चा की थी। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए उन्होंने बॉम्‍बे हाई कोर्ट का रुख किया था। लंदन में फिल्माई गई इस फिल्म में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्‍म फिर से, कुणाल कोहली, जेनिफर विंगेट, सुप्रीम कोर्ट, Phir Se, Supreme Court, Phir Se Release, Kunal Kohli, Phir Se Jennifer Winget