पोस्टर बॉयज का पोस्टर
नई दिल्ली:
श्रेयस तलपदे पोस्टर बॉयज के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं, और वह ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से काफी उत्साहित भी हैं. ये इसी नाम से 2014 में बनी मराठी फिल्म का रीमेक है. हालांकि डायरेक्शन करना आसान काम नहीं है लेकिन श्रेयस तलपदे ने सनी पाजी की प्रेरणा से सबकुछ आसानी से कर डाला.
पोस्टर बॉयज के बारे में श्रेयस कहते हैं, “हमें इसके लिए डायरेक्टर नहीं मिल सका, तो मुझे डायरेक्ट करनी पड़ी. यह तो हुआ मजाक. हुआ यूं कि हर कोई और खासकर सनी पाजी ने मुझे इसे फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास विजन है और तुमने फिल्म देख रखी है, तो तुम अपने डायरेक्शन के जरिये हमें फिल्म क्यों नहीं दिखाते.”
सनी देओल के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, “वे बहुत ही रिजर्व और शर्मीले इनसान हैं, इसी वजह से आप उनके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते. वे मुझे छोटे भाई की तरह देखते हैं और वे सेट पर मेरा बहुत साथ देते थे. उन्होंने डायरेक्शन में भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी संभावनाओं पर कभी संदेह नहीं किया. उन्होंने मेरे भरोसा जताया और मेरी मदद की.”
श्रेयस बताते हैं, “मैं हृषिकेश मुखर्जी दा का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने हमेशा उनकी फिल्मों और काम को देखा है. मैंने नागेश कुकनूर से लेकर फराह खान और श्याम बेनेगल जैसे डायरेक्टरों के साथ काम किया है. मैंने उनसे जो भी सीखा, इसमें पिरोने की कोशिश की है. जैसे नागेश की बारिकीयां, फराह का 70एमएम का विजन, रोहित की फैमिली एंटरटेनर बनाने की काबिलियत.” श्रेयस तलपदे, सनी देओल और बॉबी देओल की नसबंदी पर बनी ये फिल्म 8 सितंबर को रिलीज हो रही है.
पोस्टर बॉयज के बारे में श्रेयस कहते हैं, “हमें इसके लिए डायरेक्टर नहीं मिल सका, तो मुझे डायरेक्ट करनी पड़ी. यह तो हुआ मजाक. हुआ यूं कि हर कोई और खासकर सनी पाजी ने मुझे इसे फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास विजन है और तुमने फिल्म देख रखी है, तो तुम अपने डायरेक्शन के जरिये हमें फिल्म क्यों नहीं दिखाते.”
सनी देओल के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, “वे बहुत ही रिजर्व और शर्मीले इनसान हैं, इसी वजह से आप उनके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते. वे मुझे छोटे भाई की तरह देखते हैं और वे सेट पर मेरा बहुत साथ देते थे. उन्होंने डायरेक्शन में भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी संभावनाओं पर कभी संदेह नहीं किया. उन्होंने मेरे भरोसा जताया और मेरी मदद की.”
श्रेयस बताते हैं, “मैं हृषिकेश मुखर्जी दा का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने हमेशा उनकी फिल्मों और काम को देखा है. मैंने नागेश कुकनूर से लेकर फराह खान और श्याम बेनेगल जैसे डायरेक्टरों के साथ काम किया है. मैंने उनसे जो भी सीखा, इसमें पिरोने की कोशिश की है. जैसे नागेश की बारिकीयां, फराह का 70एमएम का विजन, रोहित की फैमिली एंटरटेनर बनाने की काबिलियत.” श्रेयस तलपदे, सनी देओल और बॉबी देओल की नसबंदी पर बनी ये फिल्म 8 सितंबर को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं