विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

पारिवारिक फिल्में करना चाहती हैं सन्नी लियोन

पारिवारिक फिल्में करना चाहती हैं सन्नी लियोन
मुम्बई: 'जिस्म-2' में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने के बाद पोर्न स्टार से अभिनेत्री बनीं सन्नी लियोन को पारिवारिक फिल्मों की तलाश है। सन्नी ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म कोई पारिवारिक ड्रामा ही होगी।

सन्नी ने कहा, 'हां, मुझे पारिवारिक फिल्मों की तलाश है। मैं परिवार पर आधारित फिल्में करना चाहती हूं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मेरी अगली फिल्म इसी तरह की होगी।'

'कई निर्देशकों ने इसी तरह की भूमिकाओं के साथ मुझसे सम्पर्क किया है। बातचीत जारी है लेकिन मैं इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकती।'

'जिस्म-2' के बाद सन्नी की अगली फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' है, जो वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का अगला संस्करण है। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले संस्करण की तरह यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunny Leone, Family Movie, Porn Star, Ragini MMS-2, सन्नी लियोन, फेमिली मूवी, पोर्न स्टार, रागिनी एमएमएस-2