विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

सनी लियोनी ने किया 'रईस' के डायलॉग 'कोई धंधा छोटा नहीं होता' का डबस्मैश

सनी लियोनी ने किया 'रईस' के डायलॉग 'कोई धंधा छोटा नहीं होता' का डबस्मैश
सनी लियोनी ने फिल्म में आइटम सॉन्ग भी किया है.
मुंबई: फिल्म 'रईस' का इंतजार तो हर कोई कर रहा हैं. फिल्म में शाहरुख खान कई सालो बाद ग्रे शेड में नजर आएंगे और उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. फिल्म में शाहरुख का डायलॉग "कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धरम नहीं होता" दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है.

शाहरुख खान के इस डायलॉग से मुंबई के जूता बनाने वाले शख्स ने प्रेरित होकर अपनी दुकान में इस डायलॉग के पोस्टर लगा लिए हैं और अब सनी लियोनी ने इस डायलॉग का डबस्मैश किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. यह डबस्मैश सनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
 
बताते चलें कि सनी ने फिल्म में 'लैला मैं लैला' गाने पर आइटम सॉन्ग भी किया है, यह गाना 1980 में फिल्म 'कुर्बानी' के गाने का रीमेक है जिसे जीनत अमान पर फिल्माया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, डबस्मैश वीडियो, रईस, लैला मैं लैला, Sunny Leone, Dubsmash, Raees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com