नई दिल्ली:
सनी लियोन की अगली फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' का पोस्टर लॉन्च हो गया है। पोस्टर देखने पर ऐसा लगता है कि फिल्म का कॉन्सेप्ट भी इसी के साथ लॉन्च हो गया है। सनी ने एक ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोन और तनुज विरानी दिखाई देंगे।
सनी ने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए की यह अपील..
फिल्म के पोस्टर में लिखे गए वाक्य से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की थीम क्या है।
ट्वीट कर सनी ने दी यह जानकारी-
फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही सनी लियोन ने यूट्यूब पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपलोड किया है और फिल्म के वीडियो चैनल को सबस्क्राइब करने की अपील की है। इस फिल्म का एक ट्विटर पेज भी बनाया गया है जिसे फॉलो करने के लिए सनी अपील कर रही हैं।
फिल्म के ट्विटर पेज पर इस मैसेज के साथ पोस्टर डाला गया है।
सनी ने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए की यह अपील..
फिल्म के पोस्टर में लिखे गए वाक्य से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की थीम क्या है।
ट्वीट कर सनी ने दी यह जानकारी-
Launching the teaser and poster of my next film One Night Stand very soon! Show your love & follow @ONSTheFilm Now. https://t.co/5HAOGXQC6H
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 22, 2016
फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही सनी लियोन ने यूट्यूब पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपलोड किया है और फिल्म के वीडियो चैनल को सबस्क्राइब करने की अपील की है। इस फिल्म का एक ट्विटर पेज भी बनाया गया है जिसे फॉलो करने के लिए सनी अपील कर रही हैं।
फिल्म के ट्विटर पेज पर इस मैसेज के साथ पोस्टर डाला गया है।
Nothing emotional and only physical is the only way a #OneNightStand can be defined. pic.twitter.com/mUB87awA4C
— One Night Stand (@ONSTheFilm) March 21, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं