विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

दर्शकों के रिस्पांस से खुश सनी लियोन 'रागिनी एमएमएस-3' के लिए तैयार

दर्शकों के रिस्पांस से खुश सनी लियोन 'रागिनी एमएमएस-3' के लिए तैयार
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' को मिली प्रतिक्रिया के बाद इसके तीसरे सीक्वल अर्थात 'रागिनी एमएमएस 3' में भी अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है।

21 मार्च को प्रदर्शित हुई 'रागिनी एमएमएस 2' वर्ष 2011 की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का सीक्वल है।

सनी ने यहां फिल्म के गीत 'बेबी डॉल' की सफलता की पार्टी के मौके पर कहा, अगर 'रागिनी एमएमएस 3' बनी तो भले ही छोटी-सी भूमिका में ही सही, लेकिन मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी।

पार्टी का आयोजन यहां मंगलवार को मीत ब्रदर्स अंजान ने किया।

फिल्म की निर्माता एकता कपूर की तारीफ करते हुए सनी ने कहा, मेरे ख्याल से एकता ने इसे अगले मुकाम पर ले जाने के लिए बहुत बेहतरीन काम काम किया है फिर चाहे यह गाने हों, अभिनय हो या कहानी। उन्होंने इस फिल्म के लिए जो कुछ किया, उन सभी में लाजवाब हैं।

भूषण पटेल निर्देशित 'रागिनी एमएमएस 2' ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, रागिनी एमएमएस-3, सनी लियोनी, एकता कपूर, Sunny Leone, Ragini MMS 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com