विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

बोल्ड सीन करके टाइप होने का डर नहीं : सनी लियोन

बोल्ड सीन करके टाइप होने का डर नहीं : सनी लियोन
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री सनी लियोन की तीसरी बॉलीवुड फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' प्रदर्शन के लिए तैयार है। उनका कहना है कि महत्वाकांक्षी अभिनेत्री होने की वजह से वह एक ही छवि में बंधने से नहीं डरतीं।

सनी ने वर्ष 2012 में 'जिस्म 2' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। उसके बाद 'जैकपोट' की, जो कि पिछले साल प्रदर्शित हुई।

अभिनेत्री ने यहां शनिवार को एक साक्षात्कार में पत्रकारों को बताया, यह मेरी तीसरी फिल्म है और मैं छवि में बंधने के बारे में नहीं जानती हूं। लेकिन अगर में मेरी छवि एक जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री की बनती है तो मैं क्या करूं? मैं उसे बदल नहीं सकती।

लियोन ने कहा, मैं एक महत्वाकांक्षी कलाकार हूं और ऐसे में वह सब कुछ या कुछ भी करना चाहती हूं, जो एक अभिनेत्री के रूप में निखरने में मेरी मदद कर सकता है।

'रागिनी एमएमएस-2' 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है। फिल्म में दिव्या दत्ता, परवीन डबास और संध्या मृदुल भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, रागिनी एमएमएस 2, Ragini MMS 2, Sunny Leone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com