विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

'लैला ओ लैला' गाने पर डांस के लिए सनी लियोनी को मिला 4 करोड़ का ऑफर

'लैला ओ लैला' गाने पर डांस के लिए सनी लियोनी को मिला 4 करोड़ का ऑफर
फिल्म 'रईस' के 'लैला ओ लैला' गाने का एक दृश्य
नई दिल्ली: फिल्म 'रईस' के 'लैला ओ लैला' गाने पर लाइव प्रस्तुति के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी को 4 करोड़ रुपये ऑफर किया गया है. फिल्म का ट्रेलर सात दिसंबर को रिलीज हुआ. दर्शकों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया. ट्रेलर में 'लैला..' गाने के रीमेक वरजन की झलक दिखाई गई है, जिसमें सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं. क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए सबर्ब होटल ने सनी को इस गाने पर प्रदर्शन करने के लिए 4 करोड़ रुपये की पेशकश की है.

लाइव प्रदर्शन हर फेस्टिव पार्टी का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए होटल के इवेंट आयोजक चाहते हैं कि सनी लियोनी लाइव परफॉर्म करें, जिससे पार्टी की रौनक और बढ़ जाए. ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इस गाने को हिट पार्टी सॉन्ग माना जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर में लोगों को सुपरस्टार शाहरुख खान का रईस लुक लोगों को बहुत ही पसंद आया.



एक साल पहले फिल्म के टीजर में 'रईस' की खास झलक दिखाई गई थी, जिसकी वजह से दर्शक काफी समय से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे थे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया ने फिल्म 'रईस' का निर्देशन किया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

हाल ही में सनी ने कहा था कि यह आइटम नंबर क्‍या होता है, उन्हें नहीं पता है. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में इस विशेष गाने की महत्वपूर्ण भूमिका है. मुझे समझ में नहीं आता कि आइटम नंबर शब्द का मतलब क्या होता है. शुरू से कुछ बॉलीवुड फिल्मों के गीत बहुत शानदार रहे हैं और लोग इस बारे में आगे की ओर देख रहे हैं.'

(इनपुट एजेंसियों से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लैला ओ लैला, गाना, डांस, सनी लियोन, 4 करोड़ का ऑफर, रईस, शाहरुख खान, Laila O Laila, Song, Dance, Sunny Leone, 4 Crore Offer, Raees, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com