विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

साइबर सेल के सामने पेश हुईं सनी लियोन, अश्‍लीलता फैलाने का दर्ज हुआ है केस

साइबर सेल के सामने पेश हुईं सनी लियोन, अश्‍लीलता फैलाने का दर्ज हुआ है केस
पुलिस थाने पहुंची अभिनेत्री सनी लियोन
मुंबई: अश्लीलता फैलाने के आरोपों से घिरी अभिनेत्री सनी लियोन बुधवार को मुंबई से सटे ठाणे पुलिस थाने अपनी सफ़ाई दर्ज कराने पहुंचीं। सनी लियोन के खिलाफ़ वेबसाइटों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अश्लील तस्वीरें बांटने के आरोप में डोम्बीवली थाने में मामला दर्ज हुआ था।

14 मई को सनी के खिलाफ़ 292, 192A, 294 RW 34, भारतीय महिला प्रस्तुतिकरण और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं तीन और चार के तहत ममाला दर्ज किया गया। अभिनेत्री के खिलाफ़ ये मामला एक गृहणी ने दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया कि 'सनी के नाम से जारी वेबसाइट पर अश्लील सामग्री मिली। ऐसे पोस्ट लोगों और ख़ास तौर पर बच्चों के दिमाग को प्रदूषित करते हैं।'

मामला डोम्बीवली पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए ठाणे पुलिस की साइबर सेल के पास भेजा है। साइबर सेल के सामने ही बुधवार को सनी ने खुद पर लगे आरोपों पर अपनी सफ़ाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, ठाणे पुलिस, साइबर सेल, अश्‍लीलता फैलाने का आरोप, Bollywood Actress, Sunny Leone, Cyber Crime Cell, Thane Police, Sunny Leone Obscenity Case