
नई दिल्ली:
कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद सिर्फ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ही नहीं बल्कि कपिल के शो में उनकी नानी बनने वाले एक्टर अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी पलट कर कपिल का मुंह नहीं देखा है. सुनील ग्रोवर ने तो सोशल मीडिया में अपना गुस्सा और अपना नजरिया साफ कर दिया है कि वह अब कपिल के शो में कभी वापिस नहीं जाएंगे, लेकिन अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी अब तक नहीं तोड़ी है. लेकिन अब सोनी चैनल पर ही सुनील ग्रोवर और अली असगर फिर साथ नजर आने वाले हैं. सुनील ग्रोवर ने अली और अपने साथ का एक वीडियो भी बनाया है. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इसी शो पर कपिल भी नजर आने वाले हैं.
सुनील ग्रोवर और अली असगर सोनी चैनल के रिएलिटी शो 'सबसे बड़ा कलााकर' में नजर आने वाले हैं. अभी तक कपिल शर्मा की दादी और नानी का किरदार निभाने वाले अली अब सुनील ग्रोवर की नर्स लैला बने नजर आएंगे. हालांकि सुनील ग्रोवर इस शो में एक बार फिर डॉ मशहूर गुलाटी बने हुए ही नजर आने वाले हैं. इस पूरे विवाद के बाद पहली बार अली असगर, सुनील के साथ नजर आने वाले हैं.
वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो एक्टर बोमन इरानी ने कपिल के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है. यह सेल्फी भी सोनी के शो 'सबसे बड़ा कालाकार' के सेट से ही पोस्ट की गई है.
इससे पहले सुनील ग्रोवर के साथ ही कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा सोनी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल' पर नजर आ चुके हैं. इस शो में भी सुनील कपिल शर्मा शो से प्रसिद्ध हुए अपने किरदार डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी और सुगंधा मिश्रा अपने विद्यावति के किरदार में ही नजर आई थीं. बता दें कि अली असगर कपिल शर्मा के शो की शुरुआत से ही उनसे जुड़े हुए हैं तो वहीं सुगंधा मिश्रा कपिल को अपना भाई मानती हैं और कपिल के कॉलेज की दोस्त हैं. 
ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौटते वक्त फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद भले ही अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कुछ न कहा हो, लेकिन कपिल को छोड़ सुनील के साथ अब नजर आने वाले इन कलाकारों ने साफ कर दिया है कि आखिर फ्लाइट में क्या हुआ था और वह किसका साथ देने के मूड में हैं.
सुनील ग्रोवर और अली असगर सोनी चैनल के रिएलिटी शो 'सबसे बड़ा कलााकर' में नजर आने वाले हैं. अभी तक कपिल शर्मा की दादी और नानी का किरदार निभाने वाले अली अब सुनील ग्रोवर की नर्स लैला बने नजर आएंगे. हालांकि सुनील ग्रोवर इस शो में एक बार फिर डॉ मशहूर गुलाटी बने हुए ही नजर आने वाले हैं. इस पूरे विवाद के बाद पहली बार अली असगर, सुनील के साथ नजर आने वाले हैं.
वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो एक्टर बोमन इरानी ने कपिल के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है. यह सेल्फी भी सोनी के शो 'सबसे बड़ा कालाकार' के सेट से ही पोस्ट की गई है.
Thanks @KapilSharmaK9 for another memorable evening. This one with the kids of #SabseBadaKalakar on @SonyTV pic.twitter.com/S4iQDLrsRY
— Boman Irani (@bomanirani) April 18, 2017
इससे पहले सुनील ग्रोवर के साथ ही कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा सोनी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आयडल' पर नजर आ चुके हैं. इस शो में भी सुनील कपिल शर्मा शो से प्रसिद्ध हुए अपने किरदार डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी और सुगंधा मिश्रा अपने विद्यावति के किरदार में ही नजर आई थीं. बता दें कि अली असगर कपिल शर्मा के शो की शुरुआत से ही उनसे जुड़े हुए हैं तो वहीं सुगंधा मिश्रा कपिल को अपना भाई मानती हैं और कपिल के कॉलेज की दोस्त हैं.

ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौटते वक्त फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद भले ही अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कुछ न कहा हो, लेकिन कपिल को छोड़ सुनील के साथ अब नजर आने वाले इन कलाकारों ने साफ कर दिया है कि आखिर फ्लाइट में क्या हुआ था और वह किसका साथ देने के मूड में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं