विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

पढ़िए, कैसे सलमान की 'सुल्तान' ने इस एक्टर का करियर खत्म होने से बचाया...

पढ़िए, कैसे सलमान की 'सुल्तान' ने इस एक्टर का करियर खत्म होने से बचाया...
मुंबई: अभिनेता अमित साध का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान अभिनती फिल्म ‘सुल्तान’ ने उनके करियर में एक नई जान फूंक दी है. इस फिल्म में अमित को एक प्रमुख भूमिका में दिखाया गया है.

अमित ने 2013 में ‘कई पो छे’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा, लेकिन ‘सुल्तान’ के आने से पहले तक सफलता उनसे दूर रही. सुल्तान अभी तक की न केवल सबसे बड़ी हिट फिल्म रही, बल्कि इस फिल्म ने उन्हें कई फिल्म निर्माताओं से पेशकश भी दिलाई है.

अमित ने बताया, ‘मेरे लिए, सुल्तान नई जान फूंकने वाली चीज रही. मैं मान रहा था कि मेरा करियर खत्म हो चुका है. आपको फिल्म जगत में अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना पड़ता है.'

उन्होंने बताया, 'मैं निर्देश अली (अब्बास जफर) का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने सोचा कि मैं यह भूमिका कर सकता हूं. और बाकी चीजें इतिहास हैं. सलमान जी का आशीर्वाद रहा. उन्होंने मुझे एक बड़ी भूमिका करने का आशीर्वाद दिया. मैं हर किसी का आभारी हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुल्तान, करियर, सलमान खान, फिल्म, Sultan, Career, Amit Sadh, Salman Khan, Film, अमित साध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com