सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गईं मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन की स्थिति आज बिगड़ गई।
रविवार शाम सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें यहां के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की कॉरनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बेल्ले व्यू क्लीनिक ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है और उनके फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गया है।
एकांत जिन्दगी गुजार रहीं 82 वर्षीय अभिनेत्री को सांस लेने में समस्या के चलते 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
क्लीनिक ने उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए पांच सदस्यीय एक चिकित्सक दल गठित किया है। सूत्रों ने बताया कि सुचित्रा मधुमेह से भी पीड़ित हैं, जिससे समस्या जटिल हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं