विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

सफल या असफल? 'दिलवाले' ने कमाए 335 करोड़

सफल या असफल? 'दिलवाले' ने कमाए 335 करोड़
फिल्म दि्लवाले का पोस्टर
मुंबई: बॉलीवुड सुरस्टार शाहरुख खान की रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म 'दिलवाले' की सफलता-असफलता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी फिल्म अच्छा करोबार कर रही है, खासतौर से विदेशों में। फिल्म ने विश्वभर में 335 करोड़ रुपये कमाए हैं।

एक बयान के मुताबिक, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ने देश में अब तक 141.58 करोड़ रुपये और दूसरे देशों में 149.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक ऑनस्क्रीन जोड़ी काजोल और शाहरुख की पर्दे पर लंबे समय बाद एक साथ वापसी के साथ 'दिलवाले' पिछले साल 18 दिसंबर को ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित 'बाजीराव मस्तानी' के साथ एक ही दिन रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का जोरदार मुकाबला होने की सबको उम्मीद थी।

'दिलवाले' ने खाड़ी देशों में 75 लाख डॉलर अपनी झोली में डाल लिए, जिसके बाद यह वहां सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, दिलवाले, काजोल, दिलवाले की कमाई, रोहित शेट्टी, Shahrukh Khan, Dilwale, Kajol, Earnings Of Dilwale, Rohit Shetty, Box Office Collection
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com