
स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2017 के रेड कार्पेट पर अर्जुन बिजलानी-दृष्टि धामी और दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दाहिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2017 का आयोजन.
ग्लैमरस अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरे सेलेब्स.
दिव्यंका त्रिपाठी-करण पटेल इवेंट में हुए शामिल.
इसी शो में शगुन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी पति रोहित रेड्डी के साथ देखी गईं.
अनिता ने पति रोहित रेड्डी, एकता कपूर, जितेंद्र के साथ अवॉर्ड नाइट की इनसाइड फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा की है. एकता कपूर ने अपने करीबियों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरा असली परिवार!!!"
टीवी सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' की लीड जोड़ी दृष्ठि धामी और अर्जुन बिजलानी को रेड कार्पेट पर साथ देखा गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश ड्रेसेस में पोज देते हुए पिक्चर्स पोस्ट की हैं.

पति मोहित के साथ टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी.

मंगेतर हर्ष के साथ कॉमेडियन भारती सिंह.

मंगेतर ब्रेंट के साथ टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया.
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' के कंटेस्टेंट सनाया ईरानी-मोहित सहगल, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, आशका गोराडिया-ब्रेंट गोबल ने अवॉर्ड शो में हिस्सा लिया. इनके अलावा भोजपुरी कपल मोनालिसा और विक्रम सिंह राजपूत भी अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं