विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

मैं बोनी कपूर को माफ नहीं करुंगा, उन्होंने एक परी को अपनी रसोई में ला दिया : रामगोपाल वर्मा

मैं बोनी कपूर को माफ नहीं करुंगा, उन्होंने एक परी को अपनी रसोई में ला दिया : रामगोपाल वर्मा
टाइम्स लिट फेस्ट में राम गोपाल वर्मा
नई दिल्ली: श्रीदेवी को लेकर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की चाहत भले ही ज्यादा लोगों को नहीं पता हो, लेकिन वर्मा ने आत्मकथा का एक पूरा अध्याय इस अभिनेत्री के प्रति उनके प्रेम पर समर्पित किया है।

अपनी पुस्तक 'गन्स एंड थाइस' में वर्मा ने श्रीदेवी को 'सुंदरता की देवी' कहा और बताया कि वह उनके पति बोनी कपूर को माफ क्यों नहीं करेंगे।

वर्मा ने 'टाइम्स लिट फेस्ट' के एक सत्र में श्रीदेवी के लिए अपने प्रेम को कबूल करते हुए कहा, 'यह प्रेमाकषर्ण था। मैं बहुत उत्साहित था, लेकिन यह मेरी भावना थी। किसी की किसी के भी प्रति चाहत हो सकती है, फिर चाहे वह कोई सामान्य व्यक्ति हो या सेलेब्रिटी हो, आप उस भावना का बहुत आनंद उठाते हैं.. यह एक तरह से लगभग नशा है।'

उन्होंने कहा, '...श्रीदेवी को बोनी कपूर की रसोई में चाय बनाते देखना बहुत निराशाजनक था। मैं उन्हें माफ नहीं करुंगा क्योंकि उन्होंने एक परी को स्वर्ग से अपने घर की रसोई में ला दिया।' इसके बाद वर्मा से अभिनेत्री उर्मिला मातोंड़कर के बारे में पूछा गया, जिन्हें लेकर भी चर्चाएं रही हैं।

वर्मा ने अपनी किताब में खुलासा कि 'रंगीला' बनाने का एक कारण उर्मिला की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना था। इस फिल्म ने उर्मिला को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।

उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि किरदारों के साथ घुलमिल जाना निर्देशक के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह उस तरह से है जैसे मैंने 'सरकार' में अमिताभ बच्चन को शूट किया। जाहिर तौर पर वह एक महिला नहीं हैं, लेकिन मुझे उनकी करीबी तस्वीरें लेना तथा उनके बहुत करीबी हावभाव को दिखाकर बहुत अच्छा लगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीदेवी, राम गोपाल वर्मा, अभिनेत्री, सुंदरता की देवी, बोनी कपूर, टाइम्स लिट फेस्ट, Sridevi, Goddess Of Beauty, Ram Gopal Varma, Boney Kapoor