मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने टी-20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए, वर्ना ईमानदारी के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी।
एक कार्यक्रम के दौरान रणबीर कपूर ने कहा, "आईपीएल वर्तमान में एक बहुत बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा बन चुका है और इसमें इस तरह की घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "ऐसी घटना का कोई औचित्य नहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इसकी सजा जरूर मिलेगी। यह उन लोगों के साथ नाइंसाफी है, जो ईमानदारी से खेल रहे हैं।"
दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से बॉलीवुड भी दागदार हुआ है। पूछताछ के दौरान विंदू ने बॉलीवुड के कुछ नाम उजागर किए हैं, जिसके बाद पुलिस की कड़ी नजर फिल्म उद्योग पर भी है।
एक कार्यक्रम के दौरान रणबीर कपूर ने कहा, "आईपीएल वर्तमान में एक बहुत बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा बन चुका है और इसमें इस तरह की घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "ऐसी घटना का कोई औचित्य नहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इसकी सजा जरूर मिलेगी। यह उन लोगों के साथ नाइंसाफी है, जो ईमानदारी से खेल रहे हैं।"
दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से बॉलीवुड भी दागदार हुआ है। पूछताछ के दौरान विंदू ने बॉलीवुड के कुछ नाम उजागर किए हैं, जिसके बाद पुलिस की कड़ी नजर फिल्म उद्योग पर भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पॉट फिक्सिंग, रणबीर कपूर, आईपीएल, विंदू दारा सिंह, Spot-fixing In IPL, Ranbir Kapoor, IPL, Vindoo Dara Singh