
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा, आईपीएल बहुत बड़ी प्रतिस्पर्धा है और इसमें ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है... उन्होंने उम्मीद जताई कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी, वरना यह ईमानदारी से खेलने वालों के साथ नाइंसाफी होगी।
एक कार्यक्रम के दौरान रणबीर कपूर ने कहा, "आईपीएल वर्तमान में एक बहुत बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा बन चुका है और इसमें इस तरह की घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "ऐसी घटना का कोई औचित्य नहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इसकी सजा जरूर मिलेगी। यह उन लोगों के साथ नाइंसाफी है, जो ईमानदारी से खेल रहे हैं।"
दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग के मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से बॉलीवुड भी दागदार हुआ है। पूछताछ के दौरान विंदू ने बॉलीवुड के कुछ नाम उजागर किए हैं, जिसके बाद पुलिस की कड़ी नजर फिल्म उद्योग पर भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पॉट फिक्सिंग, रणबीर कपूर, आईपीएल, विंदू दारा सिंह, Spot-fixing In IPL, Ranbir Kapoor, IPL, Vindoo Dara Singh