
शनिवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिल फिल्म 'काला' की शूटिंग शुरू.
फिल्म की शूटिंग के लिए हफ्तेभर मुंबई में रहेंगे रजनीकांत.
फिल्म 'काला' में गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे.
Here we go !! The biggest of them all .. #superstar Rajinikanth's #kaala first look pic.twitter.com/G9T6r3JtiS
— Dhanush (@dhanushkraja) May 25, 2017
हाल ही में रजनीकांत के दामाद और फिल्म 'काला' के प्रोड्यूसर धनुष ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था. फिल्म के एक पोस्टर में जहां रजनीकांत को करीब से तीव्र और भयंकर अंदाज में दिखाया गया है. वहीं, दूसरे पोस्टर में धारावी झुग्गी की पृष्ठभूमि के साथ वह जीप में बैठे हैं.
अटकलें हैं कि 'कबाली' के बाद रजनीकांत एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं. पहले ऐसी खबरें थी कि फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की जिंदगी पर आधारित होगी. हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने इस बात को नकारा है. पिछले दिनों न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट में प्रोड्यूसर्स ने कहा- "यह हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. यह बायोपिक भी नहीं है. यह सिर्फ एक काल्पनिक फिल्म होगी." बता दें, 'कबाली' के बाद रजनीकांत की निर्देशक पा. रंजीत (Pa. Ranjith) के साथ दूसरी फिल्म है.
रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अहम रोल निभाएंगी, जबकि अंजलि पाटिल और साक्षी अग्रवाल भी नजर आएंगी.
बताते चलें कि, 'काला' के साथ साथ रजनीकांत फिल्म '2.0' में भी बिजी हैं. पहले यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, जो अब 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में उतरेगी. गौरतलब है कि '2.0' रजनीकांत की 2010 की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है. इस नई फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. यह अक्षय कुमार और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म में रजनीकांत डॉक्टर वासी और रोबोट चिट्टी के डबल रोल में दोबारा नजर आएंगे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं