
सोनू निगम ने कहा मैं मुस्लिमों के खिलाफ नहीं हूं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनू निगम ने कटाए अपने बाल, कहा यह किसी को दिखाने के लिए नहीं है
सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मौलवी ने सुनाया था फतवा
सोनू निगम ने किया था अजान की अवाज पर ट्वीट
बता दें कि बुधवार को सुबह सोनू निगम ने पश्चिम बंगाल के एक मौलवी के बयान पर अपने बाल मुंडवाने का एलान कर दिया था. सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए कहा, ' आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा. अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'. सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रैस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया. दरअसल डीएनए में छपी एक खबर में पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक युनाइटेड काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य का बयान दिया है, 'यदि कोई उनका सिर मुंडवा कर, उनके गले में जूते की माला डालकर देश में घुमाएगा तो मैं खुद उस शख्स के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्कार का एलान करता हूं.'
प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान सोनू ने कहा, 'मेरे लिए यह गुंडागर्दी है कि कोई अपने धर्म को जोर जोर से प्रचारित करे. त्योहारों के दौरान, मैं कोई नाम नहीं लूंगा पर ये जो लोग सड़कों पर दादागिरी के साथ नाचते हैं... ए हटो.. ए हटो... करते हैं उससे पुलिस को परेशानी होती है. और क्या कर रहे हैं वो बेसिकली, धरम के नाम पर शराब पीके नाच रहे होते हैं, फिल्मी गाने बजा रहे होते हैं. क्या ये दादागिरी नहीं है? और अगर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं तो आप बुद्धिजीवियों को यह बात सही तरीके से समझकर उठानी चाहिए क्योंकि आपके बच्चे भी तो उसी देश में उसी माहौल में बढ़ने वाले हैं. क्या आप उन्हें ऐसा ही माहौल देना चाहते हैं जिसमें अभी हम जी रहे हैं.'
सोशल मीडिया पर सोनू के बाल मुंडवाते ही उनके इस कदम की तारीफ की जाने लगी.
Who will pay 10 lakhs now? #sonunigam pic.twitter.com/dbieMwodfU
— Manish (@iChintzHM) April 19, 2017
सोनू ने कहा 'कुछ लोगों ने कहा है कि मैंने अपने ट्वीट में मोहम्मद क्यों लिखा, मोहम्मद साहब नहीं लिखा. मैं कहना चाहता हूं कि यह अंग्रेजी की भाषा की वजह से हुआ है. जैसे हिंदी में हम श्री कृष्ण कहते हैं जबकि अंग्रेजी में कृष्णा लिखते हैं. इस तरह की छोटी बातों को नहीं पकड़ना चाहिए. सोनू ने मीडिया से कहा छोटी बातों को मत पकड़िए, मुद्दों को समझिए.
सोनू निगम से जब पूछा गया कि वह आखिर अपने बाल क्यों कटवा रहे हैं, तो उन्होंने मीडिया को बताया कि मैं यह किसी को नीचा दिखाने या अपनी बात को साबित करने के लिए नहीं कर रहा हूं. मैं जो कर रहा हूं वह किसी के लिए मिसाल बनने के लिए नहीं है. मैं अपने बाल मुंडवाने जा रहा हूं और एक मुसलमान मेरे बाल काटेगा (आलिम हकीम). मैं मुस्लिम के खिलाफ नहीं हूं. मैं बहुत सेकुलर हूं. मैं यह किसी मौलाना का चैलेंज पूरा करने के लिए नहीं कर रहा.'

बता दें कि मंगलावर को ही सोनू ने लोगों को अपने ट्वीट्स को एंटी मुस्लिम न समझे जाने की बात भी कही थी. मंगलवार रात ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने कहा है कि उन्होंने 'मुस्लिम विरोधी' कोई बात नहीं कही है. सोनू निगम ने अपने अपने ट्वीट में मस्जिद में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर टिप्पणी की थी. सोनू ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे तो वह माफी मांगने को भी तैयार हैं. सोनू ने ट्वीट किया, 'प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं