विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

सोनू निगम ने कहा अपना सिर मुंडवा रहा हूं, 'मौलवी 10 लाख रुपये तैयार रखो...'

सोनू निगम ने कहा अपना सिर मुंडवा रहा हूं, 'मौलवी 10 लाख रुपये तैयार रखो...'
नई दिल्‍ली: बुधवार को सोनू निगम ने पश्चिम बंगाल के एक मौलवी के बयान पर अपने बाल मुंडवाने का एलान कर दिया है. सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए कहा है, ' आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा. अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'. सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रैस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया है. दरअसल डीएनए में छपी एक खबर में पश्चिम बंगाल अल्‍पसंख्‍यक युनाइटेड काउंसिल के एक वरिष्‍ठ सदस्‍य का बयान दिया है, 'यदि कोई उनका सिर मुंडवा कर, उनके गले में जूते की माला डालकर देश में घुमाएगा तो मैं खुद उस शख्‍स के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्‍कार का एलान करता हूं.'

सोनू निगम ने इसे धार्मिक गुंडागर्दी कहा है. यह हैं सोनू निगम के ट्वीट्स-
 


वहीं इस बढ़ते विवाद को लेकर मुंबई में सोनू निगम के बंगले के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा काफी बढ़ा दी है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सोनू निगम के वर्सोवा स्थि‍त बंगले नम: के बाहर पुसिल ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी है.

बता दें कि मंगलावर को ही सोनू ने लोगों को अपने ट्वीट्स को एंटी मुस्लिम न समझे जाने की बात भी कही थी. मंगलवार रात ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने कहा है कि उन्‍होंने 'मुस्लिम विरोधी' कोई बात नहीं कही है. सोनू निगम ने अपने अपने ट्वीट में मस्जिद में लाउड स्‍पीकर के इस्‍तेमाल पर टिप्‍पणी की थी. सोनू ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे तो वह माफी मांगने को भी तैयार हैं. सोनू ने ट्वीट किया, 'प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा.'
 

यह विवाद सोमवार जल्‍द सुबह सोनू निगम द्वारा एक के बाद एक किए गा चार ट्वीट्स से शुरू हुआ, जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'भगवान सब का भला करे. मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे हर दिन अजान की आवाज से उठना पड़ता है. भारत में इस तरह की धार्मिक जबरदस्‍ती कब बंद होगी.'
 

बॉलीवुड भी सोनू की इस बात पर दो अलग-अलग हिस्‍सों में बंटा नजर आ  रहा है. सोनू निगम की बात जहां संगीतकार वाजिद खान को अच्‍छी नहीं लगी तो वहीं एक्‍ट्रेस रिचा चड्डा ने सोनू की बात को समझने की अपील की. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्‍मों में अपनी आवाज दे चुके सोनू निगम हाल ही में 'इंडियन आइडल 9' के जज के तौर पर नजर आ चुके हैं. सोनू ने सचिन तेंदुलकर के एल्बम 'क्रिकेट वाली बीट' में भी काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: