विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

सोनम कपूर चाहती हैं, भारतीय एथलीट पीटी ऊषा पर बने फिल्म

सोनम कपूर चाहती हैं, भारतीय एथलीट पीटी ऊषा पर बने फिल्म
सोनम कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि भारतीय एथलीट पी.टी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए. आईएमसी के लेडिज विंग की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हाल में मैंने एक बायोपिक की है, लेकिन यदि महिला एथलीटों पर कुछ अच्छा काम आता है तो इस पर फिल्में जरूर बननी चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि सबसे पहले पी.टी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए.'

बास्केटबॉल, हैंडबाल खेलने के साथ धावक भी हैं सोनम
सोनम ने यह खुलासा किया कि उन्हें खेल बहुत पसंद हैं और वह बास्केटबॉल, हैंडबाल खेलने के साथ धावक भी हैं. महिला सशक्तिकरण पर अभिनेत्री का मानना है कि सरकार को महिलाओं की शिक्षा पर अधिक धन खर्च करने चाहिए और अधिक सहयोगात्मक रुख अपनाना चाहिए.

'वीरे दी वेडिंग' में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं सोनम
आर.डी. बर्मन की बायोपिक के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति, जो समाज पर प्रभाव डालता है और संगीत के लिए मानक तय करता है, उस पर बायोपिक बन सकती है.' शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिसका निर्माण संयुक्त रूप से रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा किया जा रहा है. इसमें स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, भारतीय एथलीट, पीटी ऊषा, फिल्म, Sonam Kapoor, Indian Athlete, PT Usha, Film