सोनम कपूर ने लॉन्च किया 'निल बटे सन्नाटा' का पोस्टर
मुंबई:
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ का पहला पोस्टर उनकी खास दोस्त सोनम कपूर ने ऑनलाइन जारी किया।
‘भूतनाथ रिटर्नस’ के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी की यह पहली फिल्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मां और बेटी के बीच के रिश्तों को बयां करती एक कहानी है। एक फिल्म समारोह में स्वरा को फिल्म में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
‘निल बटे सन्नाटा’ के इस पोस्टर में स्वरा, जो फिल्म में मां की भूमिका में हैं, अपनी बेटी के साथ खुशी से उछलती दिख रही हैं। सोनम ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘महिला दिवस पर... मुझे अपनी बहन स्वरा की फिल्म का पोस्टर जारी करने का मौका मिला है।’’
सोनम और स्वरा एक साथ फिल्म ‘रांझना’ और ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में काम कर चुकी हैं। ‘निल बटे सन्नाटा’ के निर्माता आनंद और अजय राय हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर 22 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे तमिल भाषा में भी उसी दिन रिलीज किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
‘भूतनाथ रिटर्नस’ के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी की यह पहली फिल्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मां और बेटी के बीच के रिश्तों को बयां करती एक कहानी है। एक फिल्म समारोह में स्वरा को फिल्म में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
#NilBatteySannata dir by @AshwinyIyer prod by @ErosNow @cypplofficial Good luck guys! @ReallySwara #tootohchaagayi pic.twitter.com/owgjMZyrWl
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 7, 2016
‘निल बटे सन्नाटा’ के इस पोस्टर में स्वरा, जो फिल्म में मां की भूमिका में हैं, अपनी बेटी के साथ खुशी से उछलती दिख रही हैं। सोनम ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘महिला दिवस पर... मुझे अपनी बहन स्वरा की फिल्म का पोस्टर जारी करने का मौका मिला है।’’
सोनम और स्वरा एक साथ फिल्म ‘रांझना’ और ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में काम कर चुकी हैं। ‘निल बटे सन्नाटा’ के निर्माता आनंद और अजय राय हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर 22 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे तमिल भाषा में भी उसी दिन रिलीज किया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, निल बटे सन्नाटा, पोस्टर जारी, Sonam Kapoor, Swara Bhaskar, Nil Bata Sannata, Poster Release