विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

फैशन ट्रेंड स्थापित करने के लिए कई अभिनेत्रियां मुझे दोष देती हैं : सोनम कपूर

फैशन ट्रेंड स्थापित करने के लिए कई अभिनेत्रियां मुझे दोष देती हैं : सोनम कपूर
मुंबई: बॉलीवुड की फैशन क्वीन मानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि फिल्म जगत की कई अभिनेत्रियां हमेशा स्टाइलिश रहने का चलन शुरू करने के लिए उन्हें दोषी ठहराती हैं।

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की अभिनेत्री ने कहा, 'कई अभिनेत्रियां मुझे दोष देती हैं। मुझे याद है एक बहुत बड़ी अभिनेत्री ने मुझसे कहा था कि 'सोनम तुम ऐसा क्यों करती हो। तुम्हें पता है कि मैं अब अपने स्टाइलिस्ट को कितने पैसे दे रही हूं।'

सोनम ने कहा, 'मैं सोच रही थी कि मैं अपने स्टाइलिस्ट को पैसे नहीं देती, मेरी स्टाइलिस्ट मेरी बहन है या मैं खुद से ऐसा कर लेती हूं। आपको बस खुद के अनुरूप होना चाहिए।'

विरोध की चिंता किए बिना, किसी मुद्दे के लिए खड़ा होना चाहिए
सोनम कपूर का कहना है कि किसी मुद्दे के लिए खड़ा होना चाहिए, भले ही उसके लिए आपको विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़े। 30 साल की अभिनेत्री ने कहा कि कई बार सही पक्ष का समर्थन करना खतरनाक होता है, क्योंकि चीजें हाथ से बाहर निकल सकती हैं।

सोनम ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्डस के कवर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'ट्विटर पर सही पक्ष के लिए खड़े होना खतरनाक है, क्योंकि बहुत सारे लोग नकारात्मक होते हैं, संभव है कि मीडिया भी इसे सही से ना ले, आपके घर के बाहर मोर्चा निकाला जाए, आप नहीं जानते। लेकिन तब भी आपको इसके लिए खड़ा होना चाहिए।'

अभिनेत्री ने साथ ही कहा, 'कूटनीतिक होना और किसी पक्ष का समर्थन नहीं करना बहुत गलत है। क्योंकि अंतत: आप वास्तविकता में गलत चीजें कर रहे इंसान को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि कोई रुख न अपनाना भी वर्तमान समय में सही चीज नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, सोनम कपूर, स्टाइलिश, प्रेम रतन धन पायो, Sonam Kapoor, Abused, Fashion Trends, Prem Ratan Dhan Paayo, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com