कई पुरस्कार समारोह में शामिल हो चुके अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि कभी-कभी वह पुरस्कार समारोह पर बहुत यकीन नहीं कर पाते।
रणवीर ने बताया, मैं कभी-कभी पुरस्कारों को संदेहास्पद पाता हूं। कई दफा मैं विजेताओं की सूची देख हैरान हुआ। कई दफा इसने भी मुझ पर आंखें तरेरी, लेकिन यह सब व्यक्तिपरक है। मेरे लिए पुरस्कारों का मतलब है लाइव प्रस्तुति। मुझे लाइव प्रस्तुतियां पसंद हैं।
रणवीर की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' को इस साल कई पुरस्कारों हेतु नामांकित किया गया था, लेकिन उनकी 'लुटेरा' को अनदेखा कर दिया गया। उन्हीं की तरह उनकी सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा भी 'लुटेरा' के नामांकित न होने से निराश हैं।
रणवीर ने कहा, यह बेहद निराशाजनक है कि 'लुटेरा' की तकनीकी टीम को उनके काम का श्रेय नहीं मिला। 'लुटेरा' तकनीकी प्रयोग के लिहाज से हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। रणवीर की अगली फिल्म 'गुंडे' है। फिलहाल वह इसके प्रचार में व्यस्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं