विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2013

सोहा हमारे परिवार की शान हैं : करीना

सोहा हमारे परिवार की शान हैं : करीना
मुंबई:

अभिनेत्री करीना कपूर अपनी ननद सोहा अली खान की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वह बहुत सकारात्मक हैं और परिवार की शान हैं। दिवंगत भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के अभिनेता बेटे सैफ अली खान से पिछले साल विवाह बंधन में बंधने वाली करीना के मुताबिक सोहा के साथ उनके रिश्ते बहुत दोस्ताना हैं।

करीना ने कहा, हमारा रिश्ता ननद-भाभी की तरह का नहीं है। हमारा परिवार बहुत आधुनिक है। सोहा और मैं बैठकर बातें कर सकते हैं, फुर्सत के पल बिता सकते हैं। हम अक्सर बातें करते हैं, मगर कई बार दो महीने तक बात नहीं हो पाती। हम अपने काम में व्यस्त रहते हैं, बाहर रहते हैं।

उन्होंने कहा, सैफ उन्हें प्यार करते हैं और मैं भी। वह दरअसल परिवार की शान हैं। वह होशियार हैं और हमेशा सकारात्मक रहती हैं। जब भी हम मिलते हैं, तो उनमें वह सकारात्मकता नजर आती है। पहले सोहा ने भी एक बार कहा था कि उनका स्वभाव ऐसा है कि परिवार में सभी उनसे जलते हैं।

करीना और सोहा एक घर में नहीं रहतीं, लेकिन जब भी दोनों मिलती हैं, तो फिल्मों के बारे में ज्यादा बातें नहीं करतीं। उन्होंने कहा, हम हिन्दी फिल्मों और अन्य ऐसी चीजों के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। यह मेरे घर का नियम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, सोहा अली खान, सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, Kareena Kapoor, Soha Ali Khan, Saif Ali Khan, Sharmila Tagore