विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2013

सोफिया ने 'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान पर मामला दर्ज कराया

सोफिया ने 'बिग बॉस' के प्रतिभागी अरमान पर मामला दर्ज कराया
मुंबई:

सोफिया हयात ने रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' के सहयोगी प्रतिभागी अरमान कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी इस ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका की मैनेजर ने दी है।

शिकायत बुधवार को दर्ज कराई गई। यह शिकायत शो के दौरान अरमान कोहली के सोफिया के साथ कथित हिंसक व्यवहार करने के चलते दर्ज कराई गई। सोफिया की मैनेजर ने गुरुवार को बताया, सोफिया ने अरमान के खिलाफ सांता क्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत दर्ज हो जाने से सोफिया संतुष्ट है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सांता क्रुज पुलिस बहुत पेशेवर और विनम्र है।" सोफिया 'बिग बॉस साथ-7' से पिछले सप्ताह बेदखल कर दी गई थीं। शो में रहने के दौरान उनके और अरमान के बीच बहस छिड़ गई थी। बहस के दौरान ही अरमान ने सोफी के चेहरे पर कथित तौर पर चोट पहुंचाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोफिया हयात, अरमान कोहली, बिग बॉस, बिग बॉस में झगड़ा, सोफिया हयात पुलिस शिकायत, Sofia Hayat, Armaan Kohli, Bigg Boss, Sofia Hayat Police Complaint