विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से दुखी नहीं होती हैं सोहा अली खान

सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से दुखी नहीं होती हैं सोहा अली खान
हाल ही में फिल्म '31 अक्टूबर' में अभिनेता वीर दास के सात नज़र आई थीं सोहा अली खान.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपमान और आलोचना झेल चुकीं अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा कि वह इससे दुखी या परेशान नहीं होतीं. दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा सोशल मीडिया में कई बार अपमान का शिकार हो चुकी हैं.

फिल्म '31 अक्टूबर' की रिलीज के मद्देनजर उन्होंने स्वर्ण मंदिर और गणपति पंडाल का दौरा किया. वहीं सोहा से उनके धर्म को लेकर सवाल किए गए.

यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं से उन पर प्रभाव पड़ता है? सोहा ने  कहा, "नहीं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में लोग क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं इससे दुखी या परेशान नहीं होती."

उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर किसी को आजादी से बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. सोशल मीडिया पर सभी को बोलने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है. हम सभी को बोलने का अधिकार है."



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, सोशल मीडिया ट्रोलिंग, सोहा अली खान, Social Media, Social Media Trolling, Soha Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com