सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से दुखी नहीं होती हैं सोहा अली खान

सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग से दुखी नहीं होती हैं सोहा अली खान

हाल ही में फिल्म '31 अक्टूबर' में अभिनेता वीर दास के सात नज़र आई थीं सोहा अली खान.

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अपमान और आलोचना झेल चुकीं अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा कि वह इससे दुखी या परेशान नहीं होतीं. दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा सोशल मीडिया में कई बार अपमान का शिकार हो चुकी हैं.

फिल्म '31 अक्टूबर' की रिलीज के मद्देनजर उन्होंने स्वर्ण मंदिर और गणपति पंडाल का दौरा किया. वहीं सोहा से उनके धर्म को लेकर सवाल किए गए.

यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं से उन पर प्रभाव पड़ता है? सोहा ने  कहा, "नहीं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में लोग क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं इससे दुखी या परेशान नहीं होती."

उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर किसी को आजादी से बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. सोशल मीडिया पर सभी को बोलने का अधिकार है. यह लोकतंत्र है. हम सभी को बोलने का अधिकार है."

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com