विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

मुंबई हवाई अड्डे पर रोके गए गायक मीका, बाद में रिहा

मुंबई हवाई अड्डे पर रोके गए गायक मीका, बाद में रिहा
मुंबई: बॉलीवुड गायक मीका सिंह को कथित तौर पर सीमा से ज्यादा भारतीय और विदेशी मुद्रा रखने के मामले में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मीका शाम करीब साढ़े सात बजे बैंकॉक से एक निजी कंपनी के विमान से उतरे जिसके बाद सीमाशुल्क विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोका।

सीमाशुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मिका के पास से 12,000 डॉलर और तीन लाख रुपये नकद मिले। उन्होंने बताया कि मिका पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mika Singh, मीका, Anushka Sharma, अनु्ष्का शर्मा, एअरपोर्ट पर रोका