विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

शिलादित्य के साथ परिणय सूत्र में बंध गई श्रेया घोषाल

शिलादित्य के साथ परिणय सूत्र में बंध गई श्रेया घोषाल
मुंबई:

गायिका श्रेया घोषाल अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। विवाह समारोह में चुनिंदा और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। बंगाली रीति-रिवाज से हुई श्रेया की इस शादी में उनके करीबी मित्र और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

ट्वीटर पर एक तस्वीर के साथ 30 वर्षीय घोषाल ने लिखा है, अपने परिजनों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में मैं अपने प्यार शिलादित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गई, नए जीवन के रोमांच को लेकर उत्साहित हूं। शादी के फोटो में, घोषाल ने लाल रंग का परिधान पहन रखा है और उनके माथे पर सिन्दूर लगा हुआ है। हिपकास्क डॉट कॉम के संस्थापक शिलादित्य ने सफेद रंग की पोशाक पहन रखी है।

श्रेया ने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (2002) फिल्म से अपने पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘छलक छलक’, ‘मोरे पिया’ और ‘डोला रे डोला’ की गायकी की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई भावपूर्ण गीत गाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रेया घोषाल, श्रेया घोषाल की शादी, श्रेया घोषाल शिलादित्य शादी, Shreya Ghoshal, Shreya Ghoshal Marriage, Shreya Ghoshal Wedding, Shreya Ghoshal Shiladitya Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com