
फिल्म 'हसीना पारकर' के सीन में श्रद्धा कपूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगलवार को रिलीज हुआ फिल्म 'हसीना पारकर' का ट्रेलर
ट्रेलर में अलग-अलग रूपों में नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर
18 अगस्त को रिलीज हो रही है अपूर्व लाखिया की फिल्म 'हसीना पारकर'
इस ट्रेलर में हसीना बनी श्रद्धा कपूर अपने भाई के गुनाहों के चलते पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती नजर आ रही हैं. साथ ही फिल्म में दाउद बन श्रद्धा कपूर के भाई का किरदार निभा रहे उनके असली भाई सिद्धांत कपूर भी काफी प्रभावी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में श्रद्धा कई अलग-अलग रूपों में नजर आने रही हैं.
यहां देखें फिल्म 'हसीना पारकर' का ट्रेलर-
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार दोपहर को मराठा मंदिर में रिलीज किया गया. इसके लिए इस थिएटर में दोपहर में चलने वाला 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' का शो एक दिन के लिए कैंसल किया गया है. दरअसल यहां इस फिल्म का एक ही शो हर दिन दिखाया जाता है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और तभी से इस फिल्म का मैटेनी शो यहां चलाया जाता है और जिसमें खासी भीड़ होती है.
----- ----- यह भी पढ़ें ----- -----
* IIFA 2017: करण जौहर के पिता बनने पर शाहरुख खान ने दी बधाई, कहा ' मैं भी इस पल से गुजर चुका हूं'
* 20 सालों से मराठा मंदिर में चल रही है DDLJ पर आज नहीं, क्योंकि यहां नजर आएगी 'हसीना'...’
* 'हसीना पारकर' के टीजर में जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर’
* ..पढ़ें IIFA 2017 की इनसाइड गॉसिप: कोई ट्रॉफी लेने से पहले फिसला तो किसी ने किया बोर!’
----- ----- ----- ----- ----- -----
* IIFA 2017: करण जौहर के पिता बनने पर शाहरुख खान ने दी बधाई, कहा ' मैं भी इस पल से गुजर चुका हूं'
* 20 सालों से मराठा मंदिर में चल रही है DDLJ पर आज नहीं, क्योंकि यहां नजर आएगी 'हसीना'...’
* 'हसीना पारकर' के टीजर में जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर’
* ..पढ़ें IIFA 2017 की इनसाइड गॉसिप: कोई ट्रॉफी लेने से पहले फिसला तो किसी ने किया बोर!’
----- ----- ----- ----- ----- -----
फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने एक इंटरव्यू में श्रद्धा की तारीफ करते हुए कहा कि इस भूमिका के लिए उन्होंने काफी मेहनत और तैयारियां की है ताकि वह परदे पर अपने किरदारों के अलग अलग रूप को सही से उतार सके. अपूर्व ने बताया, '4 बच्चों की मां दिखने और लगने के लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की. फिल्म में एक सीन है जहां श्रद्धा अपने रोते हुए बच्चों को चुप करा रही हैं.
अपनी आखिरी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थीं. देखें वीडियो.
फिल्म 'हसीना पारकर' 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं