
फिल्म 'हसीना पारकर' के एक सीन में श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हसीना पारकर, हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन थी
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर हसीना बनी नजर आएंगीं
फिल्म में दाऊद का किरदार श्रद्धा के असली भाई सिद्धांत कपूर नजर आएंगे
फिल्म का टीजर काफी दमदार लग रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हसीना को दाऊद की बहन के नाम से पहचाना जाता था. वो एक मां, पत्नी और बेटी भी थी लेकिन सिर्फ एक रिश्ते की वजह से उसकी जिंदगी ने अलग मोड़ ले लिया. अपने पति की मौत के बाद हसीना ने भी भाई की तरह गुनाह की राह पकड़ ली. उसे अपने नाम से ज्यादा 'आपा' (दीदी) सुनना पसंद है.
इस फिल्म में दाउद का किरदार श्रद्धा के रियल लाइफ भाई सिद्धांत निभा रहे हैं. हसीना को 'मुंबई की क्वीन' भी कहा जाता था. हसीना के पति की मौत 90 के दशक में हो गई थी और उसी के बाद वो क्राइम की राह पर पूरी तरह से चल पड़ी.
यहां देखें श्रद्धा कपूर की इस फिल्म 'हसीना' के टीजर की झलक-
श्रद्धा कपूर ने हसीना के किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है. अपने लुक में बदलाव के साथ ही वह हसीना की जिंदगी को करीब से समझने के लिए उन सभी जगहों पर गयीं जो उनसे जुड़ी हुई है. डायरेक्ट अपूर्व लाखिया की यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं