विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

आदित्य और मैं अच्छे दोस्त हैं : श्रद्धा कपूर

आदित्य और मैं अच्छे दोस्त हैं : श्रद्धा कपूर
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्मों में अच्छी कहानी और अच्छी भूमिकाओं को महत्व देती हैं। श्रद्धा कहती हैं कि किसी फिल्म में बोल्ड और अंतरंग दृश्यों को वह फिल्म के अन्य सामान्य दृश्यों की तरह ही देखती हैं।

बॉलीवुड की 'तीन पत्ती' और 'लव का दी एंड' जैसी फिल्मों में आ चुकीं श्रद्धा की अगली फिल्म 'आशिकी 2' जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म में अभिनेता आदित्य राय कपूर उनके सह-कलाकार हैं।

फिल्मों में अपनी प्राथमिकता के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, यह फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है। मैं फिल्म के किसी खास दृश्य से रोमांच महसूस नहीं करती हूं। मैं सिर्फ अच्छी कहानियों और अच्छी भूमिकाओं का हिस्सा बनना चाहती हूं।

'आशिकी 2' की शूटिंग के दौरान सहकलाकार आदित्य से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और उन्होंने शूटिंग के दौरान काफी मजे किए।

उन्होंने कहा, मैं और आदित्य एक दूसरे के साथ काफी सहज थे और यह फिल्म देखने से पता चलता है। लोग मुझसे कह रहे हैं कि तुम दोनों की जोड़ी कमाल की है। पर्दे के बाहर भी हम काफी अच्छे दोस्त हैं। निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' आगामी 26 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, आशिकी 2, आदित्य राय कपूर, बॉलीवुड न्यूज, Shraddha Kapoor, Aashiqui 2, Aditya Roy Kapur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com