
'लिंकिन पार्क' के सिंगर चेस्टर बेनिंगटन.
नई दिल्ली:
अमेरिका के प्रसिद्ध रॉक बैंड 'लिंकिन पार्क' के लीड सिंगर चेस्टर बेनिंगटन की मौत की खबर से पूरी दुनिया के संगीत प्रेमी सदमे में हैं. 'नम' और 'समवेयर आय बिलॉन्ग' जैसे गानों से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले चेस्टर बेनिंगटन ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि चेस्टर का परिवार शहर से बाहर था और वो अपने किसी सहकर्मी के साथ लॉस एंजेलिस के पास अपने घर में थे. चेस्टर ने अपने घर में खुद को फांसी लगा कर जान दे दी. चेस्टर की मौत की खबर 'लिंकिन पार्क' के गिटारिस्ट और गाने लिखने वाले माइक शिनोडा ने ट्वीट कर दी. माइक ने ट्वीट किया, 'अचंभित और दुखी हूं लेकिन यह सच है. आधिकारिक बयान जैसे ही हमें मिलेगा, जारी कर दिया जाएगा.' चेस्टर की मौत के बाद रिहना, पॉल स्टैनली और ड्वेन जॉनसन जैसे सितारों ने उन्हें ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में परिवारवाद के विवाद पर अब आया शत्रुघ्न सिन्हा का बयान
एएफपी की खबर के अनुसार चेस्टर को घर में लटका हुआ पाया गया और अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या हो सकती है. चेस्टर 41 साल के थे. चेस्टर की मौत से कुछ घंटों पहले ही इस बैंड ने अपने नए गाने 'टॉकिंग टू माईसेल्फ' का वीडियो रिलीज किया था और लगभग अगले ही हफ्ते से यह बैंड अपना अमेरिका का टूर शुरू करने वाला था. बता दें कि लिंकिन पार्क बैंड के ही एक अन्य सदस्य क्रिस कॉर्नेल ने मई 2017 में आत्महत्या की थी. चेस्टर क्रिस के बहुत नजदीक थे. अपने दोस्त को खो देने के बाद से चेस्टर टूट गए थे.
क्रिस की मौत के बाद उन्होंने एक बहुत भावुक पत्र लिखते हुए क्रिस को श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन शायद अपने दोस्त के चले जाने का सदमा चेस्टर बर्दाश्त नहीं कर पाए थे, इसीलिए 20 जुलाई यानी क्रिस के 53वें जन्मदिन पर चेस्टर ने भी मौत का रास्ता चुन लिया.
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
चेस्टर की मौत से दुनियाभर के म्यूजिक फैन सदमे में हैं. क्रिस कॉर्नेल की पत्नी विक्की ने चेस्टर की मौत की खबर दुनिया से साझा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता था कि मेरा दिल फिर नहीं टूट सकता था लेकिन.... मुझे तुमसे बहुत प्यार है टी.'
चेस्टर बेनिंगटन ने इस बैंड के साथ इसकी पहली एलबम 'हायब्रिड थ्योरी' (2000) से अपनी शुरुआत की थी. यह एलबम यूएसए की साल 2001 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एलबम बन गई थी.
देखें वीडियो : 'जग्गा जासूस' को लेकर क्या है रणबीर कपूर का कहना.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Shocked and heartbroken, but it's true. An official statement will come out as soon as we have one.
— Mike Shinoda (@mikeshinoda) July 20, 2017
#RIPChesterBennington I remember the 1st day I went in the basement Warner Bros. Records #Burbank to hear you 1at... https://t.co/gDkXtq5Vge
— Nile Rodgers (@nilerodgers) July 20, 2017
We are deeply saddened by Chester's death. We loved him. Our condolences to Chester's family, Linkin Park, and all of their loved ones.
— My Chemical Romance (@MCRofficial) July 20, 2017
RIP CHESTER BENNINGTON. We can never know someone's pain. Prayers to his family in this tragedy. If you need help REACH OUT. @RollingStone pic.twitter.com/DmtWrHNgeY
— Paul Stanley (@PaulStanleyLive) July 20, 2017
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में परिवारवाद के विवाद पर अब आया शत्रुघ्न सिन्हा का बयान
एएफपी की खबर के अनुसार चेस्टर को घर में लटका हुआ पाया गया और अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या हो सकती है. चेस्टर 41 साल के थे. चेस्टर की मौत से कुछ घंटों पहले ही इस बैंड ने अपने नए गाने 'टॉकिंग टू माईसेल्फ' का वीडियो रिलीज किया था और लगभग अगले ही हफ्ते से यह बैंड अपना अमेरिका का टूर शुरू करने वाला था. बता दें कि लिंकिन पार्क बैंड के ही एक अन्य सदस्य क्रिस कॉर्नेल ने मई 2017 में आत्महत्या की थी. चेस्टर क्रिस के बहुत नजदीक थे. अपने दोस्त को खो देने के बाद से चेस्टर टूट गए थे.
क्रिस की मौत के बाद उन्होंने एक बहुत भावुक पत्र लिखते हुए क्रिस को श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन शायद अपने दोस्त के चले जाने का सदमा चेस्टर बर्दाश्त नहीं कर पाए थे, इसीलिए 20 जुलाई यानी क्रिस के 53वें जन्मदिन पर चेस्टर ने भी मौत का रास्ता चुन लिया.
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के 'लैला डांस' ने मचाई धूम, जानिए किसने स्वीकारा उनका चैलेंज
चेस्टर की मौत से दुनियाभर के म्यूजिक फैन सदमे में हैं. क्रिस कॉर्नेल की पत्नी विक्की ने चेस्टर की मौत की खबर दुनिया से साझा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता था कि मेरा दिल फिर नहीं टूट सकता था लेकिन.... मुझे तुमसे बहुत प्यार है टी.'
चेस्टर बेनिंगटन ने इस बैंड के साथ इसकी पहली एलबम 'हायब्रिड थ्योरी' (2000) से अपनी शुरुआत की थी. यह एलबम यूएसए की साल 2001 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एलबम बन गई थी.
देखें वीडियो : 'जग्गा जासूस' को लेकर क्या है रणबीर कपूर का कहना.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं