विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

भगवान शिव के मानवीय तत्वों पर फोकस करती है 'शिवाय' : अजय देवगन

भगवान शिव के मानवीय तत्वों पर फोकस करती है 'शिवाय' : अजय देवगन
नई दिल्ली: सुपरस्टार अजय देवगन ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'शिवाय' भगवान शिव की कमियों और वे कैसे उन्हें मजबूती में बदलते हैं, इसके इर्द गिर्द घूमती है। 46 वर्षीय अजय इस फिल्म में नाममात्र का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म महाकाव्य नहीं है बल्कि आधुनिक कहानी है।

अजय ने कहा, 'भक्त के तौर पर, मुझे शिव की खूबियां पसंद हैं। मेरी फिल्म पौराणिक नहीं है। शिव सिर्फ एक भगवान हैं, जिनमें आम आदमी की तरह खामियां हैं। अन्य सभी भगवान संपूर्ण हैं।'

उन्होंने कहा, 'शिव को भांग पसंद है। वह गुस्सा हो जाते हैं और हम उन्हें भोला बुलाते हैं, क्योंकि कोई भी उन्हें मूर्ख बना सकता है, लेकिन यह सारे तत्व उन्हें मजबूत और पसंद करने वाला बनाते हैं।'

अजय लंबे समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण फिल्म थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, शिवाय, भगवान, महाकाव्य, Shivaay, Lord Shiva, Ajay Devgn