
शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट.
कभी-कभी अपने मुश्कल डायट शेड्यूल से थोड़ा ब्रेक लिया जा सकता है. कुछ ऐसा ही मैसेज शिल्पा शेट्टी दे रही हैं अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में. कम से कम हफ्ते में एक बार यानी रविवार को तो ऐसा कर ही सकते हैं.
वीडियों में शिल्पा शेट्टी रसगुल्ला खाती हुई दिख रही हैं. यह वीडियो उन्होंने रविवार को पोस्ट किया और लिखा, 'मीठा और नर्म रसगुल्ले खाने की अपनी इच्छा को मैं रोक नहीं पाई (मैंने सारी चाशनी निचोड़कर रसगुल्ले से बाहर निकाल ली थी.'
रसगुल्ला शायद उनकी पसंदीदा मिठाई है.
उन्हें जलेबी भी बहुत पसंद हैं, यहां देखिए सबूत.
वीडियों में शिल्पा शेट्टी रसगुल्ला खाती हुई दिख रही हैं. यह वीडियो उन्होंने रविवार को पोस्ट किया और लिखा, 'मीठा और नर्म रसगुल्ले खाने की अपनी इच्छा को मैं रोक नहीं पाई (मैंने सारी चाशनी निचोड़कर रसगुल्ले से बाहर निकाल ली थी.'
रसगुल्ला शायद उनकी पसंदीदा मिठाई है.
उन्हें जलेबी भी बहुत पसंद हैं, यहां देखिए सबूत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी रसगुल्ला, शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम, Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Rasgolla, Shilpa Shetty Actress, Food Goals